संघर्ष: बायपोलर डिस्ऑडर तनाव से जूझने की बात पर शमा का खुलासा

Bipolar disorder, Shama exposed on stress
संघर्ष: बायपोलर डिस्ऑडर तनाव से जूझने की बात पर शमा का खुलासा
संघर्ष: बायपोलर डिस्ऑडर तनाव से जूझने की बात पर शमा का खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन अदाकारा शमा सिकंदर अवसाद व बायपोलर डिस्ऑर्डर संग अपने संघर्ष को लेकर हमेशा से ही बेहद मुखर रही हैं। इस जंग में जीत हासिल करने के बाद अभिनेत्री ने इस बीमारी का वर्णन एक महामारी के रूप में किया है। शमा का कहना है कि वह बता नहीं सकती हैं कि बीतें पांच सालों में इसके साथ बिताया गया उनका हर एक पल कितना दर्दनाक रहा, जहां कभी-कभार उन्हें मरने के ख्याल भी आते रहे हैं।

साल 2006 में शमा को धारावाहिक ये मेरी लाइफ है में पूजा के किरदार से खूब पहचान मिली। शमा ने अपने संघर्ष के बारे में आईएएनएस के साथ बात की।

बैड बॉय: एक्ट्रेस अमरीन बोली मुझे आसानी से नहीं मिली पहली फिल्म

उन्होंने कहा, यह सबसे मुश्किल भरा वक्त रहा। यह कुछ ऐसा था जैसे कि आप अपनी जिंदगी के हर पल को एक महामारी के साथ जी रहे हैं। आपको पता ही नहीं रहता कि क्या होने वाला है। सब कुछ अनिश्चित रहता है। उस वक्त आपकी इच्छाएं भी मर जाती हैं। सबसे दुखद बात तो यह है कि आपको किसी चीज की कोई उम्मीद ही नहीं रहती है। इंसान की इच्छाएं ही उसे जिंदा रखती है क्योंकि अगर हम अपनी सारी इच्छाओं को खो देते हैं, तो जिंदगी का कोई मकसद नहीं रहता है।

कोरोना महामारी के बीच पितृत्व का आनंद ले रहे हैं टीवी स्टार गौतम गुप्ता

उन्होंने आगे बताया, अवसाद और बायपोलर मानसिक परिस्थितियां हैं, जिसमें आशाओं व इच्छाओं को खो देने की प्रवृत्ति रहती है और यह किसी इंसान की जिंदगी में आने वाला सबसे मुश्किल वक्त है। मुझे नहीं लगता है कि इससे अधिक दुखद और कुछ हो सकता है। यह एक सबसे बुरा पल है, जिसमें से इंसान होकर गुजरता है और अगर आप इससे उबर जाते हैं, तो आप किसी भी चीज से उबर सकते हैं।

Created On :   2 Jun 2020 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story