मैं सोशल मीडिया को गंभीरता से नहीं लेता : शशांक व्यास
मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेता शशांक व्यास को सोशल मीडिया की लत नहीं हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी निजी जि़ंदगी को तस्वीरों को पोस्ट करके या निजी जानकारी को ट्वीट के माध्यम से सार्वजनिक नहीं करने का फैसला लिया।
इस युवा अभिनेता ने कहा, मेरे प्रशंसक मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं। मैं सोशल मीडिया को गंभीरता से नहीं लेता। यह एक मजेदार जरिया है और मैं इसका उपयोग केवल अपने प्रशंसकों तक पहुंचने के लिए करता हूं, वह भी महीने में एक बार।
उन्होंने आगे कहा, उस पर होने या न होने का एक विकल्प है। मैंने तस्वीरों को पोस्ट करने या निजी जानकारी ट्वीट कर अपने व्यक्तिगत जीवन को सार्वजनिक नहीं करने का फैसला लिया है। यह एक व्यक्तिगत पसंद है, जिसका प्रयोग हम दिन के अंत में कर सकते हैं। सब कुछ ऑनलाइन पोस्ट करना और फिर निजता के हनन की शिकायत करना एक ढोंग की तरह है।
Created On :   13 April 2020 10:30 AM IST