शेफाली जरीवाला ने आसिम के गाने से टिकटॉक पर किया डेब्यू
मुंबई, 2 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेत्री व डांसर शेफाली जरीवाला ने टिकटॉक पर आसिम रियाज के गाने मेरे अंगने में से डेब्यू किया है। गौरतलब है कि शेफाली और आसिम बिगबॉस में सह-प्रतिभागी थे। इस गाने के वीडियो में आसिम और जैकलीन हैं।
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई तस्वीरें, वीडियो और हेल्थ टिप्स पोस्ट करने के बाद शेफाली ने अब टिकटॉक की ओर अपना ध्यान केंद्रित किया है।
यह डेब्यू वीडियो बहुत ही खास है। अभिनेत्री ने यह वीडियो विनय सप्रु और राधिक राव को समर्पित किया है, जिन्होंने मेरे अंगने में गाने के वीडियो का निर्देशन किया है। उन्होंने शेफाली के डेब्यू ट्रैक कांटा लगा को भी निर्देशित किया था। इसी गाने से वह स्टार बनीं थीं।
शेफाली ने कहा, मेरे अंगने में बहुत ही शानदार ट्रैक है और वह अपने टिकटॉक वीडियो को विनय और राधिका को समर्पित करना चाहती हैं। इसके माध्यम से मैं उनके प्रति अपना आभार जताना चाहती हूं। आशा है कि उन्हें यह पसंद आएगा।
Created On :   2 April 2020 12:30 PM IST