खेल ने मुझे कभी आकर्षित नहीं किया : मुदित नायर
मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता मुदित नायर टेलीविजन शो इशारों इशारों में के आगामी एपिसोड्स में फुटबॉल खेलते हुए नजर आएंगे, हालांकि वह इस बात को मानते हैं कि असल जिंदगी में वह स्पोर्ट्स से बहुत ज्यादा जुड़े हुए नहीं हैं।
मुदित ने कहा, स्पोर्ट्स में मेरी कभी दिलचस्पी नहीं रही है। मैं ज्यादातर अपने घर में ही रहा करता हूं। इस शो का हिस्सा बनने से पहले जब मुझे पता चला कि योगी एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी है, तो मैं थोड़ा उलझन में पड़ गया क्योंकि मैंने कभी फुटबॉल खेला ही नहीं है, लेकिन बाद में जब मैंने इसकी ट्रेनिंग ली और कुछ समय तक अभ्यास किया, तब मुझे इसे खेलने में मजा आने लगा। अब तो सेट पर ब्रेक के दौरान हम फुटबॉल या बैडमिंटन खेलते रहते हैं।
शो में मुदित मूक और बधिर योगी नामक शख्स का किरदार निभा रहे हैं और इसमें उनके साथ अभिनेत्री सिमरन परींजा भी हैं।
Created On :   1 April 2020 12:00 PM IST