पक्षपात पर बोले टीवी कलाकार, टैलेंट की होगी जीत

TV artist speaks on bias, talent will win
पक्षपात पर बोले टीवी कलाकार, टैलेंट की होगी जीत
पक्षपात पर बोले टीवी कलाकार, टैलेंट की होगी जीत

नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने हो चुके हैं और उनकी मौत के बाद से ही फिल्म इण्डस्ट्री में भाई-भतीजावाद और पक्षपात करने को लेकर बहस छिड़ हुई है। कुछ टीवी कलाकारों ने बताया कि उनके साथ भी पक्षपात हुआ।

पक्षपात झेलने वाले कलाकारों में डोनल बिष्ट भी शामिल हैं। डोनल आज छोटे पर्दे की सफल कलाकारों में से एक हैं, लेकिन उद्योग में बड़ा नाम कमाना आसान नहीं था। पहली बार जब उनके साथ पक्षपात हुआ था तो उन्होंने कुछ समय के लिए ऑडिशन देना ही बंद कर दिया था।

एक दीवाना था की अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया, मुझे लगता है कि पक्षपात सभी जगह है, केवल टेलीविजन या फिल्मों में नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि प्रतिभा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। अगर कोई प्रतिभाशाली है, तो उसे ब्रेक मिलेगा चाहे जल्दी मिले या बाद में। लेकिन यदि कोई प्रतिभाशाली है और उसे एक विशेष परियोजना नहीं मिलता तो यह निश्चित रूप से अन्यायपूर्ण है। फिर भी मुझे यकीन है कि वे किसी बहुत अच्छे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगे। भले ही समय ज्यादा लग सकता है लेकिन असली प्रतिभा छुपाई नहीं जा सकती।

उन्होंने अपने साथ पक्षपात होने की बात स्वीकार करते हुए कहा, जब मैं फ्रेशर थी तब ऐसा हुआ था। मुंबई से दिल्ली ऑडिशन लेने आए लोगों ने मुझे भूमिका के लिए अनुरूप पाया। बजट से लेकर शूटिंग की तारीखें तक तय हो गईं और फिर कुछ दिन बाद मुझे मना कर दिया गया। बाद में पता चला कि चैनल की एक अन्य अभिनेत्री के उन लोगों से अच्छे रिलेशन थे, लिहाजा उसे वह रोल दे दिया गया। इस घटना के बाद कुछ दिनों तक मैंने ऑडिशन देना बंद कर दिया था।

डोनल की इस बात से शरद मल्होत्रा भी सहमत हैं। वह कहते हैं, हालांकि मुझे जानकारी नहीं है पक्षपात के कारण मेरे हाथ से कभी कोई रोल नहीं छिना लेकिन ऐसा कई बार हुआ है कि कॉन्ट्रेक्ट साइन करने के वक्त अचानक मुझे मना कर दिया गया।

नागिन फेम जास्मिन भसीन कहती हैं कि पक्षपात हर जगह है और ये तो दोस्तों के बीच भी होता है। उन्होंने कहा, व्यक्तिगत तौर पर मेरे हाथ से भी रोल छिने हैं लेकिन इसे पक्षपात का नाम क्यों दूं, हो सकता है कि मैं उन लोगों के क्राइटेरिया के मुताबिक न रही होऊं। आरोप-प्रत्यारोप क्यों शुरू करूं? मैं अपनी प्रतिभा और क्षमताओं पर भरोसा करती हूं।

अभिनेता शशांक व्यास कहते हैं कि यह भाग्य की बात है, यदि आपके भाग्य में लिखा है तो वो आपको जरूर मिलेगा। मैं दार्शनिक नहीं हूं लेकिन इस बात पर भरोसा करता हूं। आपको कोई बना या मिटा नहीं सकता। यह पूरी तरह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वो खुद कितना जुनूनी (जपैशनेट) है। रिजेक्शन मिलने पर आपको खुद को मजबूत रखना होगा, आपको सफलता जरूर मिलेगी।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   16 Aug 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story