आज मूल बंद,कांग्रेस नेता रावत पर गोलीबारी का विरोध

आज मूल बंद,कांग्रेस नेता रावत पर गोलीबारी का  विरोध
बुर्खाधारी व्यक्ति ने चलाई गोली

डिजिटल डेस्क, मूल (चंद्रपुर)। कांग्रेस नेता व चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती बैंक के अध्यक्ष संतोष सिंह रावत पर अज्ञात बुर्खाधारी हमलावर ने गोलीबारी की। इस गोलीबारी की घटना के मद्देनजर 12 मई को सर्वदलीय बंद पुकारा गया है जिसमें संपूर्ण मुल तहसील के व्यापारियों को अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की गई है । बताया जाता है कि रावत के दाएं हाथ को गोली स्पर्श होकर गई है। जिससे उनके हाथ पर चोट आई है। घटना गुरुवार को रात 9:30 के दौरान मूल शहर में घटी। इस घटना से परिसर में भारी दहशत व्याप्त है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता रावत मूल शहर की सीडीसीसी बैंक शाखा के सामने से अपनी दुपहिया से जा रहे थे। जहां बैंक से कुछ दूरी पर खड़ी स्विफ्ट गाड़ी में बैठे एक बुर्खाधारी व्यक्ति गाड़ी से बाहर निकल कर उन पर गोली चलाई। हमले में वह बाल बाल बच गए। हमले के बाद हमलावर कार से फरार हो गए। इस संबंध में मूल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। नेता पर इस तरीके से हमला होने से परिसर में खलबली मच गई है। साथ ही भारी दहशत व्याप्त है। इस तरह की घटना मूल शहर में पहली बार होने की बात कहीं जा रही है।पुलिस यंत्रणा नाकाबंदी करने मे लग गई। छानबीन मे, सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें यह सारा हादसा रिकार्ड हो चुका है, जिससे चार पहिया की पहचान की जा रही है।

समर्थकों का चक्का जाम

बताया जाता है कि रावत गुट ने कांग्रेस के ही एक गुट को बाजार समिति चुनाव में करारी शिकस्त दी थी ऐसे में शुक्रवार को सभापति चुनाव है और रावत गुट के पास बहुमत है ऐसे में चुनाव की पूर्व संध्या पर उन पर हमला होने से तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है दरमियान घटना की जानकारी मिलते ही संतप्त हुए रावत के समर्थकों ने चंद्रपुर मार्ग जाम करने की जानकारी सूत्रों से मिली है।

Created On :   12 May 2023 10:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story