Bihar Exit Poll 2025: 'जैसे सूरज का पूरब में उगना तय है वैसे ही..', एग्जिट पोल पर आई RJD की पहली प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे व आखिरी चरण का मतदान मंगलवार (11 नवंबर, 2025) को समाप्त हो चुका है। पिछले कई चुनाव के मुकाबले इस बार मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की है। रिजल्ट 14 नवंबर को आएंगे। वोटिंग खत्म होने के बाद तमाम सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। अधिकतर पोल्स में एनडीए को दोबारा सत्ता मिलने की बात कही गई है। वहीं महागठबंधन को इस बार पिछले चुनाव से भी कम सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।
गलत साबित होंगे एग्जिट पोल्स
अब इन एग्जिट पोल्स पर महागठबंधन की सबसे पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि सभी एग्जिट पोल्स गलत साबित होंगे और राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा, "एक्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं, इस बार भी होंगे, तेजस्वी की जीत होगी बंपर, जनता जीत रही है, जनता ने जो वोट दिया है, ये जीत किसी भी कीमत पर होगी।" आरजेडी नेता ने आगे कहा, "बिहार जीतेगा, एनडीए सरकार के खिलाफ जनता ने वोट किया है, तेजस्वी यादव सरकार बनाने के लिए वोट किया है, जो लोग एक्जिट पोल देखकर मुगालते में हैं उन्हें रहने दीजिए. सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।"
यह भी पढ़े -NDA और महागठबंधन की लड़ाई के बीच पिसी ओवैसी की पार्टी! एग्जिट पोल में इतनी सीटों पर AIMIM को मिल सकती है जीत
एनडीए की नैया डूबेगी
मृत्यूंजय तिवारी ने कहा, "जैसे सूरज का पूरब में उगना तय है वैसे ही बिहार में तेजस्वी सरकार बनना तय है, एनडीए का अर्थ है नैया डूबेगी अबकी बार। 18 को तेजस्वी का शपथग्रहण तय है। दावे तो बहुत किए गए हैं, 400 पार का नारा भी जनता ने देखा है। 14 नवंबर को बिहार इतिहास लिखने जा रहा है।"
Created On :   11 Nov 2025 10:15 PM IST













