Bihar Exit Poll 2025: सीएम के रूप में नीतीश ही बिहार की पसंद, JDU की सीटों में आया बंपर उछाल, बीजेपी से निकली आगे

सीएम के रूप में नीतीश ही बिहार की पसंद, JDU की सीटों में आया बंपर उछाल, बीजेपी से निकली आगे
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे व आखिरी चरण का मतदान मंगलवार (11 नवंबर, 2025) को समाप्त हो चुका है। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। वोटिंग खत्म होने के बाद तमाम सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। इन पोल्स के जरिए बिहार में किसकी सरकार बनेगी, यह बताने की कोशिश की गई है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे व आखिरी चरण का मतदान मंगलवार (11 नवंबर, 2025) को समाप्त हो चुका है। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। वोटिंग खत्म होने के बाद तमाम सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। इन पोल्स के जरिए बिहार में किसकी सरकार बनेगी, यह बताने की कोशिश की गई है।

इस बार के कई एग्जिट पोल में कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। इनमें से एक है जेडीयू यान जनता दल यूनाइटेड को मिलने वाली सीटें। नीतीश कुमार की पार्टी को कुछ सर्वे में बीजेपी से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं कुछ में उनकी सीटों में पिछली बार की तुलना में उछाल आने की संभावना जताई गई है।

Matrize-IANS के एग्जिट पोल में जेडीयू को 67 से 75 सीटें मिलती दिखाई गई हैं। वहीं बीजेपी को 63 से 75 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं चाणक्य में भले ही बीजेपी को 70 से 75 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है लेकिन जेडीयू की सीटों की संख्या में पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़ोत्तरी होती दिखाई गई है।

बता दें पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इसकी वजह चिराग पासवान की पार्टी का उनके विरोध में चुनाव लड़ना था। लेकिन इस बार चिराग पासवान ने उनके साथ यानी एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ा है जिसका नीतीश को फायदा हुआ है।

2020 बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो एनडीए में सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी (74) को मिली थीं। इसके अलावा जेडीयू (43), वीआईपी और हम पार्टी को 4-4 सीटें मिलीं थीं।

Created On :   11 Nov 2025 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story