Delhi Red Fort Blast: 'राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हम सरकार के साथ', दिल्ली बम धमाके पर सांसद सुप्रिया सुले ने दी प्रतिक्रिया

राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हम सरकार के साथ, दिल्ली बम धमाके पर सांसद सुप्रिया सुले ने दी प्रतिक्रिया
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मंगलवार शाम को लाल किले मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए कार विस्फोट से दहल गई। इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस दौरान जबकि दिल्ली से सटे आसपास के राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इस हमले के बाद देश की सियासत गरमा रही है। केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्षी दल के नेता लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मंगलवार शाम को लाल किले मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए कार विस्फोट से दहल गई। इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस दौरान जबकि दिल्ली से सटे आसपास के राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इस हमले के बाद देश की सियासत गरमा रही है। केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्षी दल के नेता लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) (एस) की सांसद सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार के जवाब देने तक हमे इंतजार करना चाहिए।

दिल्ली ब्लॉस्ट पर सुप्रिया सुले ने दी प्रतिक्रिया

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान सुप्रिया सुले ने कहा, "जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा की आती है। भले ही सत्ता में किसी की भी सरकार हो, हम सरकार के साथ हमेशा खड़े रहते हैं। हमारा मानना है कि देश के गृह मंत्री को पता होना चाहिए कि वास्तव में क्या हुआ था।"

सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि संसद सत्र शुरू हो चुका है, ऐसे में हम इस पर विस्तृत चर्चा की मांग उठाएंगे। ताकि यह पता लगाए जा सकें कि यह खुफिया विफलता थी या नहीं। गृह मंत्रालय की पूर्ण प्रतिक्रिया आने तक मुझे लगता है कि हम सभी को इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि सरकार क्या जवाब देती है। हम इसका इंतजार कर रहे हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हम सरकार के साथ खड़े - सुप्रिया सुले

इसके अलावा सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि जब पहलगाम हमला हुआ था उस वक्त बाद ऑपरेशन सिंदूर के समय शरद पवार ने पहला बयान ये दिया था कि हम सरकार के साथ खड़े हैं। जब राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा होता है तो हम कभी भी सरकार के खिलाफ नहीं होते हैं।

Created On :   11 Nov 2025 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story