Haryana Government: हरियाणा सरकार ने अग्रिवीरों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, सेवानिवृत्त जवानों को सीधी भर्ती में मिलेगी इतनी छूट

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सेवानिवृत्त अग्रिवीरों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। प्रदेश के मूल निवासी पूर्व अग्रिवीरों को सीधी भर्ती में निर्धारित की गई आयु सीमा में छूट मिलेगी। इस संबंध में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
इन भर्तियों में मिलेगी छूट
सरकार के नोटिफिकेन के मुताबिक, सेवानिवृत्त अग्रिविरों को ग्रुप-बी और सी के पदों पर सीधी भर्ती दी जाएगी। इस समय निर्धारित की गई ऊपरी आयु सीमा को तीन साल के लिए बढ़ा दी गई हैं। इसके अलावा, जो पहले बैच के अग्रिवीर सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्हें पांच सालों की आयु में छूट दी जाएगी। सरकार ने इसके लिए सभी विभागों, बोर्डों, निगमों तथा क्षेत्र कार्यालयों को पालन करे के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
मुख्य सचिव ने इस संबंध में आधिकारिक लेटर जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि सैन्य सेवा पूरी होने के बाद जब हरियाणा के रहने वाले अग्निवीर प्रदेश की सरकारी नौकरियों में आवेदन करते है तो उन्हें आयु सीमा में राहत प्रदान की जाएगी।
इस वजह से सरकार ने उठाया ये कदम
सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया कि अग्निवीर योजन के अंतर्गत जवान सीमा पर चार साल के लिए नौकरी करते हैं। इसके बाद वह वापस लौटते है तो कई बार उनकी उम्र सामान्य भर्ती सीमा से ऊपर हो जाती है। ऐसे में यह निर्णय उन्हें दोबारा से नौकरी देने और समाज में अपनी नई भूमिका निभाने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है।
दरअसल, राज्य के कुल 7,228 अग्रिवीर सेना में भर्ती हुए हैं, जिनमें पहली बैच के 2,227, दूसरी बैच 2,893 और तीसरी बैच 2,108 अग्रिवीर सेना में भर्ती हुए हैं।
Created On :   12 Nov 2025 12:21 AM IST












