Breaking News: आज की बड़ी खबरें 09 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 9 May 2025 7:49 PM IST
भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद 8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट्स को 10 मई तक बंद किया गया है
भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद 8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट्स को 10 मई तक बंद किया गया है। ये राज्य- जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश हैं।
- 9 May 2025 7:48 PM IST
PM आवास में जारी हाई लेवल मीटिंग
भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री आवास में हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री, NSA, CDS और राजनाथ सिंह और तीनों सेनाअध्यक्ष शमिल हुए हैं।
- 9 May 2025 6:59 PM IST
'हमनी के सेना के हिम्मत के सामने कोई भी दुश्मन ना टिक पाई!', भोजपुरी सितारों ने अपने अंदाज में किया भारतीय सेना को सलाम
भारतीय सेना की पाकिस्तान पर की गई जवाबी कार्रवाई को लेकर आम जनों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारों का भी जोश हाई है। वे सेना के शौर्य को सलाम कर रहे हैं। इस कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारों ने भी भारतीय सेनाओं के जज्बे को सलाम किया। एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, रानी चटर्जी, खेसारी लाल यादव समेत कई कलाकारों ने पोस्ट कर वीर जवानों की सराहना की। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने पोस्टर पर लिखा, "आइए, अपने बहादुर सैनिकों के लिए प्रार्थना करें.. एकजुट रहें।'' इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा - "प्रार्थना, जाप और जय हिंद।"
- 9 May 2025 6:55 PM IST
झारखंड शादी से दो दिन पहले पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को 22 वर्षीय सूरज उरांव का शव एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूरज देवाकी गांव का रहने वाला था और 11 मई को उसकी शादी होने वाली थी। कुछ लोगों ने शुक्रवार सुबह पेड़ पर शव लटकता देखा। इसकी खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों का कहना है कि सूरज अपनी शादी को लेकर बेहद खुश था। वह खुदकुशी नहीं कर सकता। उन्होंने किसी से उसकी रंजिश की बात से भी इनकार किया है।
- 9 May 2025 6:50 PM IST
भारत ने डिफेंस और ऑफेंस कैपेबिलिटी को बढ़ाया है पूर्व राजदूत अनिल त्रिगुनायत
'ऑपरेशन सिंदूर' की सफल सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से भारत में हमले किए, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम 'एस-400' ने नाकाम कर दिया। जॉर्डन, लीबिया और माल्टा के पूर्व भारतीय राजदूत अनिल त्रिगुनायत ने शुक्रवार को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ करते हुए कहा कि देश ने अपनी डिफेंस और ऑफेंस कैपेबिलिटी को बढ़ाया है।
- 9 May 2025 6:43 PM IST
उरी में फिर गोलाबारी शुरू
जम्मू-कश्मीर के उरी में फिर से गोलाबारी शुरू हो गई है।
- 9 May 2025 6:41 PM IST
हमारे सशस्त्र बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि देश के सशस्त्र बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उपराज्यपाल ने सीमावर्ती शहर उरी का दौरा किया, जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के जम्मू, सांबा, उधमपुर और श्रीनगर शहरों में पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों की श्रृंखला विफल होने के बाद भारतीय सेना के जवानों के साथ बातचीत की। मनोज सिन्हा ने जवानों से बातचीत के दौरान उनसे पूछा, "हाउ इज द जोश?", जिसका उन्हें सकारात्मक जवाब मिला।
- 9 May 2025 6:33 PM IST
सोशल मीडिया-ओटीटी के अश्लील कंटेंट पर रोक की मांग वाली नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
ओटीटी और सोशल मीडिया के अश्लील कंटेंट पर रोक को लेकर दायर एक नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा कि अगर इस याचिका में कुछ अतिरिक्त तथ्य हैं तो इसी मुद्दे पर दाखिल पुरानी याचिका में इस मांग को रखें। इसी मामले पर दाखिल एक याचिका पर पहले ही सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार से जवाब मांग चुका है। नई याचिका में मांग की गई है कि अदालत नेशनल कंटेंट कंट्रोल अथॉरिटी का गठन करे जो इन प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता को रोकने के लिए दिशानिर्देश तय करे।
- 9 May 2025 6:22 PM IST
बिहार की जनता पीएम मोदी के साथ मजबूती से खड़ी, सम्राट चौधरी समेत नेताओं ने कहा- पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब
पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकवादी घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद बिहार के तमाम नेताओं ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर सराहना की है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मजबूती से खड़ी है और उनसे आग्रह कर रही है कि पाकिस्तान की उकसावे वाली हरकतों का कड़ा जवाब दिया जाए। पीएम मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। भारत अब पहले जैसा नहीं रहा और वह अपनी ताकत का प्रदर्शन करने में सक्षम है।
Created On :   9 May 2025 8:07 AM IST