Breaking News: आज की बड़ी खबरें 11 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 11 Oct 2025 2:46 PM IST
'दलित अफसरों को नहीं मिल रही बराबरी...' IPS पूरन कुमार की पत्नी को सोनिया गांधी ने लिखी चिट्ठी
हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में गहरी हलचल मचा दी है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने मृतक अधिकारी की पत्नी को चिट्ठी लिखकर गहरी संवेदना जताई और कहा कि पूरन कुमार की मौत यह याद दिलाती है कि "हमारे समाज में अब भी ऐसे पूर्वाग्रह मौजूद हैं, जो वरिष्ठ दलित अधिकारियों को भी सामाजिक समानता से वंचित रखते हैं।"
- 11 Oct 2025 2:36 PM IST
दिल्ली में गिरी तीन मंजिला इमारत का हिस्सा, हादसे में महिला की मौत, 5 साल की बेटी घायल
दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में शुक्रवार दोपहर निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने से 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी पांच साल की बेटी घायल हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब गिर्डर हटाने का काम चल रहा था, मलबे में दबे मां-बेटी को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
- 11 Oct 2025 2:26 PM IST
कभी फौज का प्यारा था, अब बना भस्मासुर..PAK सरकार की नाक में दम करने वाला तहरीक-ए-लब्बैक कौन है?
पाकिस्तान में आज जो हालात हैं, वह एक पुरानी कहावत को सच साबित करते हैं - "जो बोएगा वही काटेगा" लाहौर में हिंसक झड़पें और इस्लामाबाद का किले में तब्दील होना दिखाता है कि पाकिस्तान अपनी ही बनाई समस्या में फंस गया है, इसके पीछे तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) नाम का एक कट्टरपंथी संगठन है। जो कभी पाक फौज का 'प्यारा' था।
- 11 Oct 2025 2:16 PM IST
शुभमन गिल ने शतक जड़कर रचा इतिहास...WTC में तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, विराट कोहली के इस खास क्लब में भी हुए शामिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं। शुभमन ने 11 अक्टूबर (शनिवार) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन शतक जड़ दिया, शुभमन ने भारत की पहली पारी के 130वें ओवर में खैरी पियरे की पांचवीं गेंद पर तीन रन लेकर अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया। शुभमन ने 13 चौके और एक सिक्स की मदद से 176 गेंदों पर अपनी ये सेंचुरी कम्पलीट की।
- 11 Oct 2025 2:06 PM IST
दिल्ली की हवा फेफड़ों के साथ-साथ जोड़ों को भी पहुंचा रही नुकसान, प्रदूषण अब गठिया का बन रहा है कारण
दिल्ली में बढ़ता वायु प्रदूषण जोड़ों के दर्द और गठिया रोग का गंभीर कारण बनता जा रहा है। भारतीय गठिया संघ के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में PM2.5 प्रदूषण स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों से कई गुना अधिक है, जो शरीर में सूजन और गठिया जैसे रोगों को बढ़ावा देता है।
- 11 Oct 2025 1:57 PM IST
जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य दर्जा दिलाने की याचिका पर SC ने केंद्र को नोटिस जारी किया, 4 हफ्ते में देना होगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर को पुनः पूर्ण राज्य बनाने की याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें केंद्र सरकार को चार हफ्ते में जवाब देने का आदेश मिला. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अतिरिक्त समय की मांग की, कोर्ट ने हाल ही में पहलगाम में आतंकवादी हमले का उल्लेख करते हुए सुरक्षा स्थिति पर ध्यान देने को कहा।
- 11 Oct 2025 1:46 PM IST
हार्ट अटैक से तड़पता रहा कर्मचारी, मदद के बजाय मोबाइल चलाता रहा मालिक
आगर मालवा जिले में दुकान पर काम करने के दौरान एक कर्मचारी को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कर्मचारी कुर्सी पर बैठकर दर्द से तड़प रहा है, जबकि दुकान मालिक उसकी मदद करने के बजाय कुर्सी पर बैठा रहता है।
- 11 Oct 2025 1:37 PM IST
भोपाल में पुलिसकर्मियों की पिटाई से DSP के साले की मौत, दो कांस्टेबल निलंबित
भोपाल में पुलिसकर्मियों की पिटाई से डीएसपी के साले की मौत हो गई, दो कांस्टेबलों द्वारा डीएसपी के साले की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल मामले में दोनों कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है।
- 11 Oct 2025 1:26 PM IST
मध्य प्रदेश में जंग खाती मोबाइल लैब, क्या खोखले दावों से बचेंगी बच्चों की जानें?
मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव एक तरफ दक्षता की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल में लाखों की मोबाइल ड्रग टेस्टिंग लैब कबाड़ में सड़ रही है, 5500 से ज़्यादा दवाइयों के सैंपल जांच के इंतज़ार में हैं और लैब में दर्जनों पद खाली पड़े हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव कहते हैं कि ‘प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से ऐसे किसी गलत काम को हम बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं और खास कर बच्चों के लिए तो हमारे लिए मन में संवेदना भी है।
- 11 Oct 2025 1:16 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 11-अक्टूबर-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीज़ल का कारोबार औसतन 92.75 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 10 अक्टूबर 2025 से मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर, 2025 को औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.03 प्रतिशत की वृद्धि है।
Created On :   11 Oct 2025 8:00 AM IST