Breaking News: आज की बड़ी खबरें 14 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 14 Jun 2025 12:49 PM IST
विवेक तन्खा का आरोप, 'ईडी की रेड कांग्रेस और विपक्षी दलों पर ही होती है'
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई और सुकमा जिले के कांग्रेस भवन को सीज किए जाने पर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने इसे बदले की भावना और राजनीति से प्रेरित बताया है। भाजपा का दावा है कि ईडी तथ्यों के आधार पर काम कर रही है। इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि मैंने कभी भाजपा के यहां ईडी की रेड नहीं देखी है।
- 14 Jun 2025 12:40 PM IST
पैरोडी गाने विवाद के चलते बढ़ी कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें, जल्द शुरू होगी विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही
इसी साल मार्च में कुणाल कामरा एकनाथ शिंदे को लेकर बनाए गए पैरोडी गाने के चलते विवादों में आ गए थे। अब उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू होगी। आइए इस खबर में जानते हैं पूरा मामला।
- 14 Jun 2025 12:31 PM IST
पटना वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर आईएएस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन
बिहार की राजधानी पटना में 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के अवसर पर आईएएस भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
- 14 Jun 2025 12:22 PM IST
पटना वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर आईएएस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन
बिहार की राजधानी पटना में 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के अवसर पर आईएएस भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा और पुलिस महानिदेशक विनय कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। आईएएस, आईपीएस और आईएफएस संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
- 14 Jun 2025 12:15 PM IST
सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि, बहन फैंस से बोलीं, 'चलें भाई की विरासत को आगे बढ़ाते हैं'
दिवगंत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेतासिंह कीर्ति ने अपने प्यारे भाई सुशांत सिंह राजपूत की "पुण्यतिथि" में उन्हें याद करते हुए इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया है। कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि सुशांत किस सोच और भावनाओं के प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि उनका भाई सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक सोच था - एक ऐसा इंसान जो जीवन, ज्ञान और प्यार में यकीन करता था। वीडियो में श्वेता ने सुशांत की मासूमियत, उनकी जिज्ञासा और उनके अंदर छिपे एक बच्चे जैसे स्वभाव को याद करते हुए सभी से कहा कि वह आज भी हर उस इंसान में जिंदा हैं जो इन सबको लेकर जीता है।
- 14 Jun 2025 12:10 PM IST
लालू प्रसाद यादव को बाबा साहेब की प्रतिष्ठा का ख्याल रखना चाहिए अरुण साव
राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को बाबा साहेब की प्रतिष्ठा का ख्याल रखना चाहिए था।
- 14 Jun 2025 12:05 PM IST
बाबसाहेब के प्रति लालू यादव के मन में नफरत , दलितों का किया अपमान दानिश इकबाल
राजद प्रमुख लालू यादव के जन्मदिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके पैर के पास भीमराव अंबेडकर की तस्वीर दिख रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा के नेता लालू यादव पर निशाना साध रहे हैं। बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने शनिवार को कहा, "लालू यादव के जन्मदिन के दिन का एक वीडियो देखा। पूज्य बाबा साहब की एक तस्वीर लालू यादव के पैरों के पास रखकर बधाई दी जा रही है। इस पर लालू यादव और उनका परिवार चुप है और इसे देख रहा है, इसको रोक भी नहीं रहा। क्या यह लालू परिवार का अहंकार है या बाबा साहेब के प्रति उनके मन में बैठी नफरत का प्रदर्शन है?"
- 14 Jun 2025 12:00 PM IST
ईरान का इजरायल की आवासीय इमारतों पर हमला, दो की मौत, कई लोग घायल
इजरायल-ईरान में बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को इजरायल में आवासीय इमारतों पर मिसाइल हमले किए गए, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। इनके अलावा 34 लोग घायल हो गए। मेगन डेविड एडोम (एमडीए) आपातकालीन चिकित्सा सेवा ने ईरान की ओर से हाल ही में दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों के हमले के बाद हताहतों की संख्या की पुष्टि की है। एमडीए के अनुसार, इन हमलों से भारी क्षति हुई है। मेडिकल टीम घायलों को लाइफ सेविंग ट्रीटमेंट देने के साथ उन्हें नजदीकी अस्पतालों में पहुंचा रही है।
- 14 Jun 2025 11:52 AM IST
भाजपा सांसद धर्मशीला गुप्ता बोलीं, 'लालू प्रसाद यादव मानसिक संतुलन खो चुके हैं'
राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर सामने आए एक वीडियो पर भाजपा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने जोरदार निशाना साधा है। सांसद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव मानसिक संतुलन खो चुके हैं। वीडियो में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव कुर्सी पर बैठे हुए हैं और एक कार्यकर्ता की ओर से बाबा साहेब की तस्वीर को उनके चरणों के पास रखा गया है। इसे भाजपा ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान बताया है।
- 14 Jun 2025 11:40 AM IST
धुबरी गोमांस कांड रातोंरात 38 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, सीएम हिमंता ने दी जानकारी
असम के मुस्लिम बहुल धुबरी में हनुमान मंदिर को अपवित्र करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने जबरदस्त एक्शन लेते हुए 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार सुबह खुद इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया साइट "एक्स" पोस्ट में लिखा, "धुबरी गोमांस कांड में रात भर में 38 लोग गिरफ्तार।"
Created On :   14 Jun 2025 8:00 AM IST