Breaking News: आज की बड़ी खबरें 14 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 14 Jun 2025 2:15 PM IST
Satna News: मैहर और सतना जिले के दो सडक़ हादसों में बुजुर्ग समेत 2 की मौत
मैहर और सतना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सामने आए दो सडक़ हादसों में बुजुर्ग समेत 2 लोगों की जान चली गई, जिस पर अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
- 14 Jun 2025 2:05 PM IST
Satna News: यूपी से मजदूर लेकर कर्नाटक जा रही बस के कंडक्टर की थमी सांसें
यूपी के मिर्जापुर से मजदूरों को लेकर कर्नाटक जा रही बस क्रमांक यूपी 63 टी 1174, शुक्रवार की शाम को तकरीबन साढ़े 6 बजे जब मैहर जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत घुनवारा के पास पहुंची, तभी अचानक कंडक्टर नितिन गुरू (42), निवासी चकिया, जिला चंदौली की तबियत अचानक बिगड़ गई।
- 14 Jun 2025 1:55 PM IST
Satna News: भोपाल के पते पर रजिस्टर्ड स्कॉर्पियो सतना में लावारिश मिली
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत प्रभात विहार कॉलोनी में चार दिन से लावारिश हालत में खड़ी काले रंग की बिना नंबर वाली स्कॉर्पियो गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस ने पिकअप वैन के जरिए खींचकर कोतवाली परिसर में खड़ा करा दिया है।
- 14 Jun 2025 1:45 PM IST
Satna News: तराई में बदमाशों की मूवमेंट पर ज्वाइंट सर्चिंग
जिले के तराई अंचल में पिछले कुछ समय से सशस्त्र बदमाशों की गतिविधियां सामने आने के बाद बरौंधा, मझगवां, चित्रकूट और धारकुंडी की पुलिस टीमें लगातार सर्चिंग कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रही हैं।
- 14 Jun 2025 1:35 PM IST
Satna News: पुलिस कस्टडी से फरार रेप के आरोपी का सुराग नहीं मिला
पुलिस की हिरासत से फरार हुए दुष्कर्म के आरोपी पवन द्विवेदी निवासी पिपरी टोला, थाना सभापुर, का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा है। आरोपी की धरपकड़ के लिए सतना और रीवा पुलिस की टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं तो मददगारों पर नजर भी रखी जा रही है।
- 14 Jun 2025 1:25 PM IST
Satna News: डीएलएड छात्र की हत्या के आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर
डीएलएड की परीक्षा देने आए बिहार के जिला मधेपुरा निवासी पवन कुमार पुत्र मानिकलाल सिंह 29 वर्ष, के परिजन शुक्रवार की सुबह सतना पहुंचे, जिनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
- 14 Jun 2025 1:15 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 14-जून-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.71 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 13 जून 2025 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 31 मई 2025 को औसतन 92.71 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रहीं।
- 14 Jun 2025 1:05 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 14-जून-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.36 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 13 जून 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 31 मई 2025 को औसतन 107.36 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रहीं।
- 14 Jun 2025 1:01 PM IST
लगातार 35वें महीने मासिक शिकायत निपटान 1 लाख के पार केंद्र
केंद्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मई महीने में केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों द्वारा कुल 1,24,101 शिकायतों का निवारण किया गया और लगातार 35वें महीने केंद्रीय सचिवालय में निपटान 1 लाख के पार हो गया। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के अनुसार, 1 से 31 मई तक केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों में शिकायतों के निपटान में औसत समय 16 दिन था।
- 14 Jun 2025 12:56 PM IST
पुणे में बारिश और कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क, किए जा रहे ठोस उपाय अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को पुणे में अचानक हुई भारी बारिश और मौजूदा स्वास्थ्य चुनौतियों को लेकर जनता को सर्तक रहने की अपील की है। बारिश के कारण पुणे शहर के कई हिस्सों खासकर हिंजवडी में जलभराव की समस्या सामने आई।
Created On :   14 Jun 2025 8:00 AM IST