Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 17 May 2025 8:40 AM IST
मुथरा जिले मिले 90 बांग्लादेशी नागरिक
यूपी के मथुरा जिले में थाना नौहझील पुलिस ने अवैध रूप से रहकर ईंट-भट्टे पर मजदूरी कर रहे 90 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेजने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
- 17 May 2025 8:25 AM IST
ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने की भारत और पाकिस्तान की तारीफ
भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम के बीच ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी पाकिस्तान पहुंचे हैं। डेविड लैमी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उप प्रधानमंत्री इशाक डार से मुलाकात की। उन्होंने सीजफायर के लिए भारत और पाकिस्तान की तारीफ की है।
- 17 May 2025 8:15 AM IST
सीएम सिद्धारमैया आज प्लैटिनम जुबली समारोह का उद्घाटन करेंगे
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कर्नाटक में एमएसएमई को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका को उजागर करते हुए, लघु उद्योग संघ के प्लैटिनम जुबली समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में उद्योग के नेताओं और अधिकारियों की भागीदारी रहेगी।
- 17 May 2025 8:05 AM IST
इजरायल ने यमन में हूती-नियंत्रित बंदरगाहों पर किया हमला
इजराइल ने दावा किया है कि उसने शुक्रवार को यमन में हूती-नियंत्रित बंदरगाहों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। रक्षा मंत्री ने एक बयान में हूती नेता अब्दुल मलिक अल-हूती का पता लगाने और उसे मारने की कसम खाई है।
Created On :   17 May 2025 8:00 AM IST