Breaking News: आज की बड़ी खबरें 26 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 26 July 2025 9:04 PM IST
'अपराजिता बिल' से लोगों का ध्यान भटकाने का काम हो रहा अधीर रंजन चौधरी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने 'अपराजिता बिल' को राज्य सरकार के पास विचार के लिए वापस भेज दिया है। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने 'अपराजिता बिल' को लेकर ममता सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि 'अपराजिता बिल' से लोगों का ध्यान भटकाने का काम किया जा रहा है।
- 26 July 2025 8:31 PM IST
तेजप्रताप यादव निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
आरजेडी से निष्कासित किए गए लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
- 26 July 2025 8:07 PM IST
सीएम ममता ने भाजपा पर बंगाली भाषियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर बंगाली भाषा बोलने वाले लोगों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने इसके लिए ह्यूमन राइट्स वॉच (एचआरडब्ल्यू) की एक रिपोर्ट का हवाला दिया।
- 26 July 2025 7:21 PM IST
राहुल गांधी की अपनी टीम ही उन्हें पीछे खींच रही अबू आजमी
कांग्रेस नेता उदित राज के लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की तुलना डॉ. बीआर. अंबेडकर से करने पर राजनीतिक गलियारे में सियासत तेज हो गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा कि राहुल गांधी की अपनी टीम ही उन्हें पीछे खींच रही है।
- 26 July 2025 6:51 PM IST
सीएम योगी भी मठ में रहते हैं, पहले उनको निकालो रामजीलाल सुमन
समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन शनिवार को फिरोजाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने संविधान और आरक्षण दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मस्जिद में पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के बैठक करने पर प्रतिक्रिया दी।
- 26 July 2025 6:43 PM IST
शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के कथित रमी वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के कथित रमी वीडियो पर कहा, "माणिकराव कोकाटे ने जो कृत्य किया है हम उसका विरोध करते हैं। आप एक मंत्री हैं, आप के ऊपर लाखों-करोड़ों किसान भाई-बहनों के जीवन में बदलाव लाने की जिम्मेदारी है। यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है। मंत्री महोदय सदन में बैठकर रमी खेल रहे हैं और सफाई दी जा रही है कि हीरो-हीरोइन भी रमी खेलते हैं। हमने नेता चुना है या अभिनेता को चुना है? मुझे समझ नहीं आ रहा है कि देवेंद्र फडणवीस अब तक माणिकराव कोकाटे का इस्तीफा क्यों नहीं ले रहे हैं?"
- 26 July 2025 6:28 PM IST
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने किया पलटवार
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "केंद्र में आप(चिराग पासवान) मंत्री हैं, आपकी बहुत बड़ी भूमिका है। आप केवल मीडिया में बयान देकर बच नहीं सकते। आपको पीएम मोदी और अमित शाह से कहना चाहिए कि वे बिहार के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजें। तेजस्वी यादव तो लगातार गुहार लगा रहे हैं कि बिहार को कहां पहुंचा दिया गया है। यह आधार हीन बयान है और जनता में भ्रम पैदा करने की कोशिश है।"
- 26 July 2025 6:20 PM IST
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने मुख्यमंत्री के समय का किया जिक्र
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "जब मैं मुख्यमंत्री था, तब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मीरा भयंदर में एक कार्यक्रम किया था। उन्होंने कहा था कि उनके ग्रंथ में मेरा नाम गौभक्त के रूप में लिखा जाएगा और यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह सिर्फ मेरा ही नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्र का गौरव है। यह मेरे लिए स्वामी जी का बहुत बड़ा आशीर्वाद है।"
- 26 July 2025 6:05 PM IST
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर दिया बयान
मालदीव का 60वां स्वतंत्रता दिवस समारोह | मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा, "सभी मालदीववासियों की ओर से, मैं प्रधानमंत्री मोदी को इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक अवसर पर मालदीव आने के मेरे निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए धन्यवाद देता हूं।"
- 26 July 2025 6:00 PM IST
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दो दिवसीय उत्तरी क्षेत्र सम्मेलन ने दिया बयान
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दो दिवसीय उत्तरी क्षेत्र सम्मेलन में कहा, "जम्मू-कश्मीर कानूनी सेवा प्राधिकरण और राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण ने चार नई योजनाएं शुरू की हैं। इससे कई लोगों को लाभ मिल रहा है। अगर हम आंकड़ों पर गौर करें तो 2025 में जम्मू-कश्मीर कानूनी सेवा प्राधिकरण की विभिन्न सहायता योजनाओं के तहत 12 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिला है। मुझे लगता है कि वंचित वर्ग के अलावा, दो और वर्ग हैं जिन्हें इसकी आवश्यकता थी, सेना के जवान और आदिवासी समुदाय के सदस्य हमारे देश के ऐसे हिस्से हैं जिनके लिए कानूनी सहायता प्रदान करने, न्याय सुनिश्चित करने के संदर्भ में जो कुछ भी किया जाए वह कम है।"
Created On :   26 July 2025 8:00 AM IST