Bihar Elections 2025: 'मुझे पूरा विश्वास है कि महुआ की आदरणीय जनता...' तेज प्रताप यादव अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े को देंगे तोहफा

मुझे पूरा विश्वास है कि महुआ की आदरणीय जनता... तेज प्रताप यादव अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े को देंगे तोहफा
महुआ सीट से तेज प्रताप यादव के समर्थन में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े ने वोट मांगे। पहले चरण के मतदान में यह सीट भी आती है। अक्षरा सिंह ने जनसभा में पहुंचे लोगों से कहा कि प्रदेश के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज का चुनाव प्रचार का मंगलवार को आखिरी दिन था। इस दौरान महुआ सीट से तेज प्रताप यादव के समर्थन में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े ने वोट मांगे। पहले चरण के मतदान में यह सीट भी आती है। अक्षरा सिंह ने जनसभा में पहुंचे लोगों से कहा कि प्रदेश के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। खासकर लड़कियों की पढ़ाई बहुत जरूरी है। अगर आप चाहते है कि आपके क्षेत्र में एक इंजीनियरिंग कॉलेज बने तो वादा करों कि तेज प्रताप यादव को जिताएंगे।

अक्षरा सिंह ने तेज प्रताप यादव से की ये मांग

इसके बाद अक्षरा ने तेज प्रताप यादव की तरफ देखते हुए कहा कि अगर आप जीते तो यहीम पर हमको एक कट्ठा जमीन दीजिएगा। इसके जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कहां बिल्कुल दे देंगे। उन्होंने आगे कहा, "ए अक्षरा जी… आपको चेहरा कलां में देंगे और पाखी जी को महुआ में देंगे।" यह कहने पर पूरा माहौल बदल गया था।

इसके बाद तेज प्रताप यादव ने वैशाली में जनसभा और रोड शो किया, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर कहा कि महुआ हमारे लिए परिवार और पार्टी से बढ़कर है। और यह हमेशा रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि महुआ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनने के लिए बेहद खुशी का माहौल बना हुआ है। लोगों की खुशी और प्रगति से हमको खुशी मिलती है।

तेज प्रताप यादव ने कही ये बात

तेज प्रताप यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मुझे पूरा विश्वास है कि महुआ की आदरणीय जनता मालिक जनशक्ति जनता दल को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है। हम महुआ विधानसभा क्षेत्र की आदरणीय जनता जनार्दन से यह वादा करते हैं कि यहां की सभी बुनियादी सुविधाओं सहित अब आगे एक इंजीनियरिंग कॉलेज, एक स्टेडियम और महुआ को जिला बनाने का काम अवश्य करेंगे। आगामी 6 नवंबर को जनशक्ति जनता दल के ब्लैक बोर्ड चुनाव चिह्न के क्रमांक संख्या-8 पर अपना बहुमूल्य आशीर्वाद देकर हमें भारी मतों से विजयी बनाने का काम करेंगे।"

Created On :   4 Nov 2025 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story