- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- बिहार विधानसभा चुनाव 2025
- /
- 'NDA 160 से ज्यादा सीटों पर जीतेगा...
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'NDA 160 से ज्यादा सीटों पर जीतेगा चुनाव' अमित शाह ने महागठबंधन को लेकर की ये टिप्पणी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी रैलियां पहले चरण की थम गई है। इसके पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि आगामी 14 नवंबर को, जब चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे तो इसमें एनडीए 160 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस चुनाव में एनडीए गठबंधन की सभी पार्टियों का स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा होने वाला है।
यह भी पढ़े -पप्पू यादव ने पूछा सवाल, सरकार ने प्रदेश में विकास कार्यों को तीव्र करने की दिशा में क्या किया?
महागठबंधन पर साधा निशाना
बिहार चुनाव में महागठबंधन के पोस्टर से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तस्वीर गायब हो गई हैं। इस पर अमित शाह ने निशाना साधा और महागठबंधन से सवाल किया कि उनके नेता बताएं की लालू यादव को गायब क्यों कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे पोस्टरों में तो कई नेताओं की तस्वीर होती है। और जो चुनाव नहीं लड़ते हैं, उनकी भी फोटो पोस्टर्स में होती है।
बिहार चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारने वाले सवाल पर अमित शाह ने कहा कि एनडीए ने चार मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारी रणनीति केवल जिताऊ उम्मीदवार की रही है। और उन्हें ही चुनावी मैदान में उतारा जाता है।
यह भी पढ़े -'गोली का जवाब गोले से देंगे', पहलगाम हमले का जिक्र कर अमित शाह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी
राहुल गांधी पर कसा तंज
अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर सवाल उठाए है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वोट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर नाच भी सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि राहुल के इस बायन की वजह से कांग्रेस को नुकसना उठाना पड़ेगा। उन्होंने मणिशंकर अय्यर से सोनिया गांधी का जिक्र किया और कहा कि इन्होंने जब-जब पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों कै इस्तेमाल किया है, तब-तब बीजेपी की जीत और मजबूत हुई हैं। शाह ने कहा कि इस बार तो कांग्रेस ने छठ मईया का भी अपमान कर दिया है। इसका नुकसान उन्हें भुगतना पड़ेगा।
मोकाम घटना पर दी प्रतिक्रिया
मोकामा घटना पर अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि किसी भी कानून व्यवस्था में एक भी घटना नहीं होगी, ऐस कहना गलत हो सकता है। उन्होंने कहा कि जंगलराज तब फैलता है, जब घटना होने के बाद आदमी की ताहत के हिसाब से कानून काम करता है।
Created On :   4 Nov 2025 9:10 PM IST













