Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 28 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव
28 जून 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 28 Jun 2025 8:09 PM IST

    प्रधानमंत्री मोदी ने जैन समाज को दिया सम्मान - प्रज्ञा सागर महाराज

    राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में शनिवार को जैन गुरु श्री विद्यानंद जी महाराज का जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यानंद महाराज के नाम पर डाक टिकट और सौ रुपए का सिक्का जारी किया गया।

  • 28 Jun 2025 7:43 PM IST

    गौतम अदाणी का पुरी बीच पर आना गर्व की बात लाइफगार्ड्स

    पुरी में लाइफगार्ड्स ने शनिवार को भगवान जगन्नाथ की दिव्य रथ यात्रा के लिए अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के ओडिशा के पवित्र शहर और उसके बीच पर आने पर खुशी और गर्व जताया।

  • 28 Jun 2025 7:36 PM IST

    चुनाव आयोग अब 'भाजपा कमीशन ऑफ इंडिया' बन गया है सुधाकर सिंह

    राजद नेता सुधाकर सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अब ‘भाजपा कमीशन ऑफ इंडिया’ बन गया है, जो सिर्फ भाजपा को ही राजनीतिक फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहा है। एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। सुधाकर सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन मुहाने पर आते ही पूरी धारा बदल गई।

  • 28 Jun 2025 7:28 PM IST

    अपराधियों को अच्छे से पता है, जब तक ममता बनर्जी हैं, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा - लॉकेट चटर्जी

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल में लॉ कॉलेज की छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर शनिवार को ममता सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर छात्रा की मौत हो जाती, तो उसे इंसाफ नहीं मिलता, जैसा कि आरजी कर मामले में हुआ था। लॉकेट चटर्जी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में दावा किया कि अपराधियों को यह बात अच्छे से पता है कि जब तक ममता बनर्जी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हैं, तब तक उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।

  • 28 Jun 2025 7:05 PM IST

    भारत का निचला क्रम बल्लेबाजी कौशल पर काम कर रहा है प्रसिद्ध कृष्णा

    इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाजी के निचलेक्रम के पतन के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा है कि निचले क्रम के बल्लेबाज नेट सत्रों में अपने कौशल को निखार रहे हैं और लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहने के अपने कौशल पर भरोसा कर रहे हैं।

  • 28 Jun 2025 6:58 PM IST

    बिहार की राजनीति में 'वीआईपी' के बाद 'वीवीआईपी', हेलीकॉप्टर बाबा ने बनाई नई पार्टी

    बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को पटना में एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की गई, जिसका नाम 'विकास वंचित इंसान पार्टी' (वीवीआइपी) है। पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप निषाद उर्फ हेलीकॉप्टर बाबा ने पार्टी के गठन की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह पार्टी शोषितों, पीड़ितों, दलितों, महादलितों, अत्यंत पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक उत्थान के लिए समर्पित रहेगी।

  • 28 Jun 2025 6:30 PM IST

    पीएम नरेंद्र मोदी से हुई शुभांशु शुक्ला की बातचीत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अंतरिक्ष में गए भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की बातचीत। इस दौरान उन्होंने स्पेस में इतिहास रचने की दी बधाई। उनके बीच हुई बातचीत का आज शाम करीब 6:30 बजे प्रसारित किया जा सकता हैं। 

  • 28 Jun 2025 6:09 PM IST

    ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले IPS पराग जैन बने नए रॉ चीफ

    भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस दौरान इंटेलिजेंस मुहैया कराने वाले एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) के प्रमुख पराग जैन थे। उन्हें सरकार ने अब नया रॉ (R&AW) चीफ नियुक्त करने की घोषणा कर दी है। वह 1989 बैच के पंजाब कैडर के IPS ऑफिसर हैं। 

  • 28 Jun 2025 5:50 PM IST

    होसबोले के बयान के बाद अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा - सनातन की आत्मा के साथ किया गया एक पवित्र अपमान बताया

    आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने संविधान की प्रस्तावना में 'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवाद' शब्द जोड़ने को लेकर बयान दिया था। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उसको और आगे बढ़ाते हुए कहा कि, आपातकाल के दौरान प्रास्तावना में जो शब्द जोड़े गए, वे नासूर हैं; सनातन की आत्मा के साथ किया गया एक पवित्र अपमान है। ये बयान उन्होंने उपराष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के दौरान दिया है। 

  • 28 Jun 2025 5:27 PM IST

    दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में आज हुई झमाझम बारिश

    दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आज दोपहर को झमाझम बारिश हुई। आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। जिसमें दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की है। इन क्षेत्रों में  हल्की से मध्यम बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावनाए बन रही है।  

Created On :   28 Jun 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story