प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
  • पीएम मोदी का भोपाल दौरा
  • बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय जे.पी.नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

झारखंड के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने मीडिया से कहा कि आज बहुत अच्छा दिन है। तकनीकी रूप से हम आगे बढ़ रहे हैं, भारत फिर आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में स्कूली छात्रों के साथ बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 27 जून को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे है। पीएम नरेंद्र मोदी मेरा बूथ सबसे मजबूत आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उन्हें बूथ विजय का मंत्र देंगे। प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश दौरे के दौरान रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर मंगलवार 27 जून सुबह करीब साढ़े 10.30 बजे तक पहुंचेंगे। पीएम मोदी के बूथ स्तरीय प्रोग्राम में बीजेपी के सर्वश्रेष्ठ करीब 3500 बूथ वर्कर देश के अलग अलग राज्यों से आने की खबर है।

पीएम मोदी मंगलवार को दो वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मध्यप्रदेश को देंगे। जिनमें रानी कमलापति- इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस मध्यप्रदेश को मिलेगी।

Created On :   27 Jun 2023 3:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story