यूएस-रूस में वार-पलटवार: ट्रंप के कागजी शेर पर पुतिन ने कहा कोई हमें हल्के में लेता है, तो यह उसकी बड़ी भूल होगी

ट्रंप के कागजी शेर पर पुतिन ने कहा कोई हमें हल्के में लेता है, तो यह उसकी बड़ी भूल होगी

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस को “कागजी शेर” कहे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पुतिन ने स्पष्ट कहा कि वे इस तरह के तंजों का गंभीरता से जवाब देने में समय नहीं लगाएँगे। पुतिन ने कहा अगर कोई हमें हल्के में लेता है, तो यह बड़ा भूल होगी। अमेरिका को समझना चाहिए कि रूस कमजोर सत्ता नहीं है। रूस ने अपनी प्रतिक्रिया में नाटो की भूमिका पर भी सवाल उठाए ।

ट्रंप के बयान के जवाब में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनका देश किसी के दबाव में आने वाला नहीं है और अमेरिका को रूस की क्षमताओं को कम करके आंकने की गलती नहीं करनी चाहिए

आपको बता दें ट्रंप के हाल ही में रूस को लेकर दिए गए बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति का माहौल गरमा दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने तंज से रूस की विदेश नीति और वैश्विक रणनीति को कमजोर और प्रभावहीन बताने की कोशिश की है।।

पुतिन का बयान ऐसे टाइम पर आया है, जब यूएस ने रूस-समर्थित व्यापार और ऊर्जा नीतियों पर कड़े रुख अपनाना शुरू किया है। ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में रूस को अलग तरह से निशाना बना कर आलोचनाएँ की थीं।

पुतिन का यह हमला सिर्फ भाषण नहीं, बल्कि रणनीतिक संकेत है। यह दिखाता है कि रूस किसी भी तरह की अपमानजनक नीति को बर्दाश्त नहीं करेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका पुतिन के इस बयान को कैसे लेगा, क्या दूसरी वाल पलटवार करेगा, या फिर ट्रंप शांत बैठगे।

Created On :   3 Oct 2025 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story