अजब गजब: देशभर में फेमस हो रही है लबूबू डॉल, जानें क्या है इसके पीछे की हॉरर स्टोरी!

- देशभर में लबूबू डॉल को कर रहे हैं सभी लोग पसंद
- इंटरनेट पर लबूबू डॉल का चल रहा है ट्रेंड
- लबूबू और पजूजू का बताया जा रहा है कनेक्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कई तरह की चीजें वायरल होती हैं। साथ ही इंस्टा पर तरह-तरह के ट्रेंड भी चलने लगते हैं, जो कभी तो काम के नजर आते हैं लेकिन कई बार वो बिना वजह ही वायरल होने लगते हैं। जिसको देखकर अधिकांश लोग इंफ्लुएंस हो जाते हैं और उस ट्रेंड को फॉलो करने लगते हैं। ऐसे ही सोशल मीडिया पर लबूबू डॉल का काफी ज्यादा ट्रेंड चल रहा है। अधिकांश लोग इंफ्लुएंसर्स को देख-देखकर भारी तादाद में लबूबू डॉल खरीद रहे हैं। वहीं, अब इस लबूबू डॉल की कहानी में एक ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि, इस लबूबू गुड़िया का शैतानी शक्तियों से कनेक्शन है। इस गुड़िया को एक नेगेटिव एनर्जी के तौर पर देखा जा रहा है, साथ ही कुछ लोगों ने फील भी किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि, जिन लोगों ने इस गुड़िया को खरीदा है उके साथ कुछ अजीब चीजें हुई हैं। तो चलिेए इस गुड़िया के शैतानी कनेक्शन होने के पीछे की स्टोरी जानते हैं।
क्या है लबूबू डॉल?
आपको बता दें, लबूबू डॉल एक वर्चुअल कैरेक्टर है, जिसको साल 2015 में कासिंग लंग ने बनाया है। कासिंग लंग एक हॉन्गकॉन्ग आर्टिस्ट हैं। लबूबू डॉल को बनाने की प्रेरणा नॉर्डिक परियों की कहानियों से ली गई थी। वहीं, लबूबू डॉल के लुक के बारे में बात करें तो, इसका लुक डरावना होने के साथ-साथ प्यारा और बहुत ही स्टाइलिश माना जा रहा है।
क्या है पजूजू?
जानकारी के मुताबिक, पजूजू एक प्राचीन मेसोपोटामिया की मैथोलॉजी का एक राक्षस है। जिसको शेर की तरह के चेहरे, पंखों और एक सांप के साथ ही दिखाया जाता है। अपने ऐसे लुक होने के बाद भी पजूजू को कुछ लोग बुराइयों से बचने वाले के रूप में भी देखते हैं।
लबूबू और पजूजू का क्या है कनेक्शन?
बता दें, लबूबू को मासोपोटामिया के एक राक्षस, पजूजू से कनेक्ट किया जा रहा है। यूट्यूब पर कई ऐसे वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें ऐसा बताया जा रहा है कि लबूबू पजूजू से कनेक्टेड है, इसलिए ही इसको शैतानी गुड़िया माना जा रहा है। वहीं, पजूजू की अपीयरेंस लबूबू से मिलती जुलती है। वहीं, कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया पर दावा भी किया है कि लबूबू भी पजूजू की तरह शापित और राक्षसी है। इसलिए लोगों को लग रहा है कि अगर इसको घर में रखा जाएगा तो यह खतरे का कारण बन सकता है। पजूजू की बड़ी आंखें, डरावनी स्माइल और राक्षसों वाला शरीर था।
Created On :   18 July 2025 4:54 PM IST