मुर्गी की थ्योरी उलझे वैज्ञानिक, एक ही दिन में दिए 13 अंडे 

13 egg, An amazing hen of the Jalpaiguri district at west bengal
मुर्गी की थ्योरी उलझे वैज्ञानिक, एक ही दिन में दिए 13 अंडे 
मुर्गी की थ्योरी उलझे वैज्ञानिक, एक ही दिन में दिए 13 अंडे 

डिजिटल डेस्क, जलपाईगुड़ी। क्लाइमेटे चेंज होने का असर सिर्फ वातावरण में ही नहीं जीव-जंतुओं पर भी देखने मिलने लगा है। शायद यही वजह है कि अब हर रोज कुछ ना कुछ दुनिया को आश्चर्य में डालने के लिए सामने आ ही जाता है। आज यहां हम बात कर रहे हैं एक मुर्गी की। जिसने विशेषज्ञों को भी हैरत में डाल दिया है। इसने एक साथ दो दिन या पांच नहीं, बल्कि 13 अण्डे दिए हैं...

एक ही आकार और वजन के 

जी हां, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के पातीराम नाहता इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। ये सभी अंडे ही आकार व वजन के है। जिसे देखने के लिए लोग आ रहे हैं। मुर्गी के मालिक का दावा है कि इस अनोखी मुर्गी ने एक दिन में 13 अंडे दिए हैं, लेकिन वेटरनरी विशेषज्ञ इस बात को नकार रहे हैं। हालांकि अंडे का होना मुर्गी के डीलडौल पर भी निर्भर करता है। 

मालिक का दावा

इसके मालिक का कहना है कि उसने ये अंडे एक साथ नही, बल्कि रुक-रुक कर दिए हैं, लेकिन सभी अंडे एक ही दिन में दिए गए है। अंडे देने के बाद मुर्गी वापस से चहलकदमी करने लगी। उसकी सेहत पर किसी भी तरह का असर दिखाई नहीं दिया। 

26 घंटे का वक्त 

वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि मुर्गियां एक सप्ताह में 5 से 6 अंडे ही देती हैं इस तरह सालभर में अंडे का उत्पादन 300 से अधिक नहीं पहुंच पाताा। यदि इसे मान भी लिया जाए तो भी ये संभव नही है क्योंकि मुर्गी के अंडे देने की प्रक्रिया में 26 घंटे का वक्त लगता है। 24 घंटे में ये किसी भी स्थिति में संभव नही है। अब तक कनाडा की मुर्गियां ही सबसे अधिक अंडे देने में सक्षम पायी गई हैं। 

इस कंडीशन में ये जरूर कहा जा सकता है कि अभी तक ये थ्योरी सुलझी नहीं थी कि पहले अंडा आया या मुर्गी कि अब दूसरी समस्या आ खड़ी हुई। 

Created On :   14 Oct 2017 12:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story