क्या आप दुनिया की इन 7 अजीबोगरीब एयरलाइन के बारे में ये बाते जानते हैं !
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। हवाई सफ़र का अनुभव सभी के लिए बहुत मजेदार होता है,पर ये सफ़र ओर आरामदायक तब हो जाता है। जब एयरलाइन्स आपको अच्छी सुविधा प्रोवाइड कराए। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दुनिया में कुछ अजीबोगरीब एयरलाइन्स है जिनके सर्विस के तरीकों सुनकर आप भी चौक जाएंगे।
1 Nyude एयरलाइन
जर्मनी के अधिकांश हिस्सो में.न्यूडिटी से कोई दिक्कत नहीं है इसी के चलते 2008 मे जर्मनी की ट्रेवल एजेंसी ने गर्मियों की छुट्टियों के मज़े को और बढ़ा देने के लिए पहला न्यूड एयरलाइन शुरू किया था । जो जर्मन शहर एरफर्ट से बॉल्टिक सी रिज़ॉर्ट तक जाता है जहाँ यात्रियों उतरने से पहले अपने कपड़े पहन लेते हैं ।
2 VietJet एयरलाइन
Thi Phuong thao इस एयरलाइन के सीईओ है इन्ही के आइडिया के चलते इस एयरलाइन मे बिकनी पहने हुई लड़किया यात्रिओं की अटेंडर है हांलाकि यह विवादित रहा है।
3 Air Malta
जुलाई 2015 से माल्टा एयर लाइन अपने यात्रियों को फ्री मे मसाज की सेवा प्रदान करती है।
4 Quantaas एयरलाइन
आस्ट्रेलिया की यह एयरलाइन अपने यात्रियों को वर्चुयल वीडियो 3डी मे उपलब्ध कराती है जो उड़ान भरने तथा आस्ट्रेलिया के kakadu पार्क से होकर गुज़रता वीडियो दिखाता है।
5 EVA air Hello kitty
ताइवान एयरलाइन कंपनी पूरी तरह से हेलो किटी थीम पर रंगी नज़र आती है यहा के पिलो ,नेप्किन , होस्टेस की ड्रेस से लेकर प्लेन का कलर तक सभी हेलो थीम से रंगे है ।
6 New Zealand Air
न्यूजीलैंड से लासएंजेल तक चलने वाली इस एयरलाइन की शुरुआत 2011 मे हुई थी इसमे यात्रियों की ज़रूरतों को याद मे रख कर ऐसी सीटें दी गयी है जो बेड के रूप मे बन जाती है इसका लाभ कपल्स और फैमली के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलता है ।
7 united airline
2014 मे शुरू हुई यह पहली एयरलाइन है जो कि uber की मोबाइल एप से सीधे बुक की जा सकती है।
8 North Korea"s Air Koryo
इस एयरलाइन को दुनिया में सबसे खराब एयरलाइन माना जाता है,इसे लगातार स्काईट्राक्स द्वारा 1स्टार रैंकिंग मिली है इसी के ही साथ ये तय बेंचमार्क पर भी खरी नहीं उतरती है इसमें पैसेंजर के लिए सुविधाएं भी बहुत कम है।
Created On :   10 Aug 2017 12:02 PM IST