OMG ! 7 साल की उम्र में उड़ाया प्लेन, ये है दुनिया का सबसे छोटा पायलेट

7 years old boy Marwan Vorajee becomes Britain’s youngest pilot
OMG ! 7 साल की उम्र में उड़ाया प्लेन, ये है दुनिया का सबसे छोटा पायलेट
OMG ! 7 साल की उम्र में उड़ाया प्लेन, ये है दुनिया का सबसे छोटा पायलेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 7 साल की उम्र में बच्चे ठीक से साइकिल चलाना भी नही सिख पाते, उनका पूरा ध्यान तो बस खेलकूद और मौज-मस्ती में लगा रहता है। ऐसे में लंदन के एक बच्चे ने 7 साल की उम्र में वो कर दिखाया है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। आपको बता दें 7 साल का मारवान वोराजी प्लेन उड़ाता है और इसके लिए उसे यंगेस्ट पायलट का अवॉर्ड भी मिल चुका है। यकीन नहीं होगा, लेकिन ये एकदम सच है। 7 साल की उम्र में ही मारवान को प्लेन उड़ाने का इतना जुनून है कि वो हर वक्त उसी के बारे में बातें किया करता था।

4 फुट के बच्चे का कारनामा
आपको जानकर हैरानी होगी की मारवान सिर्फ 4 फुट का है, ये वाकई हैरान करने वाली बात है, लेकिन शत-प्रतिशत सच है। मारवान को प्लेन उड़ाने का इतना शौक है कि वो पायलेट सीट पर कुशन रख कर बैठता है। वो सभी इक्वीपमेंट्स तक हाथ भी मुश्किल से ही पहुंचा पाता है, लेकिन तब भी वह प्लेन को अच्छे से कंट्रोल करना जानता है और फॉर सीटर लाइट एयरक्राफ्ट को बिना किसी दिक्कत के आसमान में उड़ाता है।

7वें जन्मदिन पर पूरा हुआ सपना
दरअसल प्लेन उड़ाने का ये जुनून मारवान को अपने पिता को देखकर आया, मारवान के पिता खुद एक पायलेट हैं। उसे प्लेन उड़ाने के बारे में शुरुआती जानकारी अपने पिता से ही मिली है। मारवान की मां नफीसा ने पूरा जानकारी फोटो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसे देखकर सभी अचंभित हुए जा रहे हैं। मारवान की मां नफीसा ने लिखा ‘बेहद छोटी उम्र से ही मारवान को प्लेन उड़ाने का जुनून था। वह हमेशा प्लेन उड़ाने का वीडियो देखा करता था और उनसे जुड़े सवाल पूछा करता था। हम उसे अक्सर बर्मिंघम एयरपोर्ट लेकर जाया करते थे जहां वह प्लेन को आते-जाते देखा करता था। उसे प्लेन के बारे में जानने का इतना शौक है कि अब वो कई तरह के एयरक्राफ्ट्स के बारे में बता सकता है। मारवान ने बहुत छोटी उम्र में ही पायलट बनने की इच्छा जाहिर कर दी थी।’ इसलिए हमने उसके 7वें जन्मदिन के तौहफे के तौर पर उसे पहला फ्लाइंग लेसन दिया।

आसमान में चक्कर लगा सुरक्षित जमीन पर उतारा प्लेन
कहते हैं कि किसी भी गाड़ी को चलाना आसान होता है उसे रोकना नहीं, लेकिन मारवान ने न सिर्फ प्लेन उड़ाया बल्कि उसे सुरक्षित जमीन पर लैंड भी किया। जमीन पर उतरते ही मारवान के पहले शब्द थे ‘वाह मजा आ गया, मुझे इससे बहुत प्यार है। मैं अगले फ्लाइंग लेसन का इंतजार नहीं कर सकता।‘ 7 साल की उम्र में सफलतापूर्वक प्लेन उड़ाने वाले मारवान वोराजी को प्रोफेशनल पायलट बनने के लिए अभी 7 साल और इंतजार करना होगा।

Created On :   3 Dec 2017 8:03 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story