यहां रेप करने वाले को मिलती है ऐसी सजा कि रुह कांप जाए: देखें Video

A country where the rapist is made impotent
यहां रेप करने वाले को मिलती है ऐसी सजा कि रुह कांप जाए: देखें Video
यहां रेप करने वाले को मिलती है ऐसी सजा कि रुह कांप जाए: देखें Video

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। रेप किसी भी समाज के लिए कलंक होता है। जो हमें ये एहसास दिलाता है कि औरत कहीं भी सुरक्षित नही है। उसकी अस्मिता को नोंचने वाले भेड़िये चारों तरफ घात लगाए बैठे हैं।औरतों के प्रति होने वाला ये अमानवीय बर्ताव न सिर्फ महिला को कमजोर बनाता है, बल्कि समाज से उसका भरोसा भी उठा देती है। समाज में मौजूद अपराधी इस सभी बातों को जानते हुए भी इन घिनौनी घटनाओं को अंजाम देते हैं और किसी की भी ज़िन्दगी को ख़राब कर जाते हैं। 

रेप की जैसे जघन्य अपराध के लिए कठोर से कठोर सजा देने की मांग करते हैं, लेकिन रेपिस्ट को न ही सजा मिलती है और न ही पीड़िता को न्याय। लेकिन इस दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां पर रेप करने पर ऐसी कठोर सजा मिलती है, जिसे देखकर किसी की भी रुह कांप जाए। सिंगापुर में रेपिस्ट को नपुंसक बना दिया जाता है। इसके पहले रेपिस्ट को उल्टा बांधकर पीछे हंटर या कोड़ों से मारा जाता है और जब वो पूरी तरह से थक जाता है या पूरा खून से सन जाता है, तब उसको नपुंसक बना दिया जाता है। 

Created On :   27 July 2017 3:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story