शार्क के बीच लड़की ने स्विमसूट में की तैराकी, देखते ही रह गए लोग

A Fearless  girl among the shark at bahamas in school of shark
शार्क के बीच लड़की ने स्विमसूट में की तैराकी, देखते ही रह गए लोग
शार्क के बीच लड़की ने स्विमसूट में की तैराकी, देखते ही रह गए लोग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तैराकी करना आज के दौर में कोई बड़ी बात नहीं है। एक से बढ़कर एक तैराक अबतक देखे जा चुके हैं, जिन्होंने बडे़ व अनोखे रिकाॅर्ड बनाकर दुनिया को हैरत में डाल दिया,लेकिन आज हम आपको उस लड़की से मिलवाने जा रहे हैं जो सच में शार्क मछलियों के साथ तैराकी करती है। 

बेहद खतरनाक 

जैसा कि सभी जानते हैं कि मछलियों में शार्क सबसे ज्यादा खतरनाक मानी जाती है। इसके पास जाने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। यदि कोई उसके हाथ लग जाए तो उसका जिंदा बचना मुश्किल है। हाॅलीवुड फिल्मों में भी ऐसे नजारे अनेक बार दिखाए जा चुके हैं, जो शार्क के मामले में असर जिंदगी से ज्यादा दूर नही हैं, लेकिन यह लड़की बड़े ही आराम से शार्क के साथ तैरती रहती है। 

नहीं किया हमला 

दरअसल, बहामास के एक रिसॉर्ट में ये नजारा देखने मिला। यहां एक लड़की सफेद रंग के स्विमसूट में नजर आ रही है। वह एक ऐसे पूल में कूद जाती है, जिसमें पानी के साथ ही शाॅर्क मछलियां भरी हुई हैं। पानी में जाते ही वह बड़े ही आराम से अठखेलियां करने लगती है वह भी बिना किसी डर के। ज्यादा आश्चर्य इस बात का है कि इस दौरान शार्क भी उस पर हमला नहीं करतीं। 

खून की गंध 

विशेषज्ञों के अनुसार शार्क मछली को इंसानी खून की गंध मिलते ही वह उन पर हमला कर देती है। ऐसे में इस लडक़ी का पूल में ढेरों शार्क के बीच उतरना और स्विमिंग करना रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है।

घंटों रही शार्क के बीच 

स्कूल ऑफ शार्क में ये लड़की शार्क के पूल में लाल मीट के कुछ टुकड़े डालने के बाद कूदी थी। ये काफी रिस्की था, लेकिन इसके बाद पानी में घंटों शार्क के बीच खेलती रही। वीडियो में देखा गया कि पानी में मीट के टुकड़े गिरते ही ढेरों शार्क उन टुकड़ों को खाने के लिए टूट पड़ीं। लड़की काफी देर तक पानी में शार्क के बीच में रही और फिर बाहर भी आ गई। 

Created On :   7 Oct 2017 12:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story