नहीं है वेजाइना, पता चलते ही उड़े लड़की के होश
डिजिटल डेस्क, लंदन। आपको सुनकर आश्चर्य होगा, लेकिन अपनी उम्र से लगभग 17 साल बाद एक लड़की को पता चला कि उसका वेजाइना नहीं है। इस कड़वी हकीकत का सामना करना इसके लिए कुछ वक्त तक संभव नहीं था, लेकिन आखिरकार उसे इस सच्चाई का सामना करना ही पड़ा। इंग्लैंड में रहने वाली जैकी बेक को जब पहली बार इस बारे में पता चलाए तो वह पागल जैसा महसूस कर रही थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बीमारी का पता तब चला जब वह कमर दर्द की शिकायत को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची और वहां बातचीत में उन्होंने कहा कि अब तक उनके पीरियड्स शुरू नहीं हुए। तब डाॅक्टर्स ने टेस्ट किया जिसमें पता चला कि वैजाइना के स्थान पर सिर्फ एक डिंपल जैसी जगह है।
दुर्लभ बीमारी
यह एक ऐसी दुर्लभ बीमारी हैं, जिसमें रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर असर होता है। इसका मतलब यह हुआ कि जैकी का न तो गर्भाशय और न ही वैजाइना।
महसूस कर रही थी अलग
उस दौरान जैकी ने कहा, मैंने कभी खुद को दूसरी महिलाओं से अलग नहीं समझा और यह खबर मुझे हिलाने वाली थी। मैं जो सुन रही थीए उस पर यकीन ही नहीं कर पा रही थी। इसका मतलब यह कि वह सेक्स नहीं कर सकती और न ही वह किसी बच्चे को जन्म दे सकती है। इसके लिए डाॅक्टर्स उन्हें आॅपरेशन की भी सलाह दी। हालांकि इस घटना को अब चार साल से अधिक हो चुके हैं।
Created On :   18 Aug 2017 12:40 PM IST