पियानो टीचर ने कराई ब्रेस्ट सर्जरी, अब देखें साइज
डिजिटल डेस्क, वाॅशिंगटन। कभी पियानो टीचर हुआ करती थी, लेकिन आज माॅडलिंग की दुनिया का हर एक शख्स इन्हें जानता है। साधारण सी कमाई से जीवन बस करने वाली ये महिला अब एक शो के जरिए 64 लाख रुपए तक कमा लेती हैं। हम बात कर रहे हैं अमेरिकी माॅडल अलेग्रा कोल की।
54 इंच के ब्रेस्ट
अब इनकी उम्र 47 साल है, लेकिन 30 साल की उम्र तक लोग इन्हें सिर्फ एक टीचर के तौर पर जानते थे जो चर्च में पियानो बजाती थीं। एक बार इन्हें एक माॅडलिंग का आॅफर मिला जिसके बाद इनकी दुनिया ही बदल गई। फेमस माॅडल्स की बीच इनकी पहचान इनके 54 इंच के ब्रेस्ट ने अलग ही बना दी है। माॅडलिंग शाेज में सभी की नजरें इनके फिगर, खासकर ब्रेस्ट पर टिकी रहती हैं।
जेसिका रैबिट की तरह परफेक्ट
अलेग्रा बताती हैं कि मैं खुद को जेसिका रैबिट की तरह परफेक्ट दिखाना चाहती थी। इस वजह से मैंने पहली बार सर्जरी करवाने का निर्णय लिया था लेकिन धीरे-धीरे परफेक्ट फिगर की चाह बढ़ती गई और सर्जरी करवाती गई। ये कहती हैं, आगे भी ऐसी सर्जरी करवाती रहूंगी।
बार-बार कराई सर्जरी
माॅडल अलेग्रा ने कई बार अपनी सर्जरी करवाई है, जिसकी वजह से इनकी ब्रेस्ट का साइज 54 इंच तक हो पाया है। अलेग्रा कहती हैं ब्रेस्ट सर्जरी की वजह से ही साल भर में कई शोज करके 64 लाख रूपये तक कमा लेती हूं। इनसे काफी परेशानी भी होती हैए लेकिन मैं खुश हूं।
Created On :   26 Sept 2017 11:39 AM IST