बेटे ने मां के सामने की ऐसी हरकत, आपको देखकर आ जाएगी हंसी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसी ने सच ही कहा है मां के सामने किसी की नहीं चलती। फिर चाहे वह बाहुबली हो या कोई और। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो देखकर आपको एक पल के लिए हंसी आ सकती है। बेटे ने मां के सामने बाहुबली बनने का प्रयास किया फिर मां ने जो किया उसे आप देखते ही रह जाएंगे और जोर-जोर से हंसने पर मजबूर भी...
सीना चैड़ा करते पहुंचा
इस वीडियो में एक बच्चा अपनी मां के पास जाता है। मां इस दौरान खाना बना रही है। वह सीना चैड़ा करते हुए मां के सामने पहुंचता है। मां सोचती है कि शायद बेटे को भूख लगी है या फिर वह उससे कोई और बात करना चाहता है, लेकिन माजरा कुछ और ही निकलता है।
बेटे पर आया गुस्सा
बेटा मां की थाली से जिसमें वह आटा गूंथ रही होती हैं, आटा उठता है और किसी धुरंधर पहलवान की तरह बाहुबली की स्टाइल में अपने सीने पर लगा लेता है। साथ ही आवाज बदलते हुए कहता है, बाहुबली...बेटे का ये अवतार देख मां को गुस्सा आते एक मिनट भी नहीं लगता। वह उसे बिना कुछ सोचे-समझे जोरदार थप्पड़ जमा देती है।
इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर ज्यादातर चुटकीले कमेंट्स आ रहे हैं। वहीं लाइक्स और व्यूज की संख्या भी अच्छी खासी है।
Created On :   25 Aug 2017 10:26 AM IST