VIDEO में देखें, कैसे पैदा होते ही चलने लगा न्यू बोर्न बेबी, डाॅक्टर्स भी हैरान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ये वीडियो देखकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे, क्योंकि किसी के लिए भी ये संभव नहीं है। डाॅक्टर्स का मानना है कि लाखों में से किसी एक बच्चे में ही ऐसा कमाल देखने मिलता है। बच्चे के जन्म के बाद खुद डाॅक्टर्स भी चौंक गए थे।
टेबल पर चलने लगा
दरसअल, इस वीडियो में जो न्यू बोर्न बेबी दिखाई दे रहा है वह जन्म के कुछ मिनट बाद ही चलने लगा। डाॅक्टर ने उसे अपने हाथ में पकड़ा और जैसे ही उसके पैर टेबल पर लगे वह चलने लगा। डाॅक्टर इस नजारे को देखकर हैरत में पड़ गई। एक बार तो उन्हें भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन दोबार उसके पैर जैसे ही टेबल पर टच किए गए वह फिर से चलने लगा।
नर्स भी हैरान
इसके बाद वहां मौजूद नर्स और अन्य मरीज भी बच्चे के इस कारनामे को देखने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के अनुसार डाॅक्टर्स ने इसे काफी हैल्दी बताया था। विशेषज्ञ इस मामले में कहते हैं कि गर्भकाल के दौरान मां खाने-पीने का ध्यान रखें तो बच्चा सेहतमंद पैदा होता है, लेकिन ऐसे मामले ना के बराबर भी देखने मिलते हैं। फिलहाल वीडियो अच्छे-खासे व्यूज हासिल कर चुका है।
Created On :   26 Aug 2017 11:21 AM IST