इंटरनेट पर छाई ये 16 साल की लड़की, जानिए क्या है कारण...

A Singer Chou Tzu-yu, A member of the K-pop girl group Twice
इंटरनेट पर छाई ये 16 साल की लड़की, जानिए क्या है कारण...
इंटरनेट पर छाई ये 16 साल की लड़की, जानिए क्या है कारण...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छोटी उम्र में धमाल मचाने वालों की अब कमी नहीं रही या यूं भी कहा जा सकता है कि काबिलियत अब उम्र की मोहताज नही रही। यहां बात हो रही है दक्षिण कोरिया ताइनान निवासी एक स्कूल स्टूडेंट चाउ जू यू (Chou Tzu-yu) की। ये जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही सुरीली इनकी आवाज है। यही वजह है कि इंटरनेट पर इन दिनों चाउ ने धूम मचा रखी है। 

के-पाॅप-गर्ल के नाम से मशहूर

सोशल मीडिया पर भी इनकी सर्चिंग बढ़ती जा रही है। इस प्लेटफाॅर्म पर ये के-पाॅप-गर्ल (K-pop girl ) के नाम से मशहूर हैं। चाउ की उम्र अभी सिर्फ 16 साल है। इंस्टाग्राम पर इनका अकाउंट टी जू यू के नाम से है। 

मेहनत से पहुंची यहां तक 

लगातार फेमस हो रही चाउ ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे बचपन से ही इसके लिए मेहनत कर रही हैं। शुरू से गाने का शौक था। इसलिए टवाइस (K-pop girl group Twice) नाम के एक गल्र्स बैंड से जुड़ गई। वहां अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला और धीरे-धीरे आगे बढ़ती गई। चाउ के प्रदर्शन के चलते उसे 2015 में ही बेस्‍ट न्‍यू फीमेल आर्टीस्‍ट के एमनेट एशियन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।  


अगले दिनों में हो सकता है ये कमाल 

सोशल मीडिया पर इनके वक्त में बढ़ी इनकी प्रसिद्धि की वजह से इन्हें के दूसरे सिंगर्स से अलग बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसकी वजह इनकी आवाज का जादू है, जो कि परफाॅर्मेंस के दौरान सुरीले परिंदे की तरह निकलती है। इनकी हर एक परफाॅर्मेंस कमाल की होती है। कहा जा रहा है कि यदि चाउ अगले दिनों में भी इसी तेजी से सर्च की गईं तो सर्चिंग पैनल में वे बेस्ट सर्च किए गए लोगों में शामिल हो सकती हैं। इंस्टाग्राम पर इनके फाॅलाेअर्स की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।

Created On :   26 Oct 2017 1:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story