डिनर टेबल के साइज की मकड़ी, अपने ही घर में कैद हुआ परिवार
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। क्वींसलैंड के माउंट कूलम में रहने वाली लॉरेन आंसेल के घर में इतनी विशाल मकड़ी निकली कि उसे देखते ही पूरे परिवार के होश फाख्ता हो गए। बताया जा रहा है कि वह इतनी बड़ी थी कि परिवार के सभी सदस्यों खुद को बचाने के लिए घर में ही कैद कर लिया। सभी खिड़की दरवाजे बंद कर लिया।
शेयर की तस्वीर
लॉरेन आंसेल ने फेसबुक पर इस मकड़ी की तस्वीर शेयर की, जो उनकी डिनर प्लेट से भी बड़ी थी। उन्होंने हैरी पॉटर सीरीज की विशालकाय मकड़ी के नाम पर इसका नाम "ऐरगॉग" रखा दिया।
ग्लास डोर पर देखा
आंसेल ने फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा कि जब वह डिनर पका रहीं थीं तभी ग्लास डोर पर मकड़ी को देखा। उन्होंने मकड़ी को वहां से हटाने के लिए काफी कोशिशें की गईं, लेकिन वह वहां से हटने का नाम नहीं ले रही थी। आंसले की पालतू बिल्ली ने भी उसे हटाने का प्रयास किया, फिर भी वह जरा भी नहीं डरी।
अपनी मर्जी से ही हटी
लंबे समय तक ये कोशिशें जारी रही, लेकिन वह वहां से अपनी मर्जी से ही हटी। हालांकि मकड़ी की वजह से वह काफी डर गई थीं और उनकी घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हुई। आंसेल ने आगे बताया कि फिलहाल वह मकड़ी बगीचे में है और सही सलामत जिंदा है।
Created On :   27 Aug 2017 10:20 AM IST