'गणपति बप्पा' की मूर्ति ने खुद उठकर दिया भक्तों को आशीर्वाद, देखें VIDEO

A very amazing video of the lord Ganpati bappa, goes viral
'गणपति बप्पा' की मूर्ति ने खुद उठकर दिया भक्तों को आशीर्वाद, देखें VIDEO
'गणपति बप्पा' की मूर्ति ने खुद उठकर दिया भक्तों को आशीर्वाद, देखें VIDEO

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणपति उत्सव का माहौल हर ओर है। ढोल-बाजे, घंटे घड़ियाल,गली-चैराहों से लेकर हर ओर गजानन अपनी उपस्थिति स्वयं ही दर्ज करा रहे हैं, यहां हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें बप्पा स्वयं ही खडे़ होकर भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं...

आपको सुनकर चौंक सकते हैं, लेकिन इस वीडियो में आपको ये सच्चाई देखने मिलेगी। गणपति बप्पा स्वयं ही अपने सिंहासन से उठकर लोगों को आशीर्वाद दे रहे हैं। इन दिनों इस वीडियो पर सबसे पहले यही सवाल उठ रहा है कि आखिर ये है कहां का, हालांकि फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल सका है। 

मिट्टी की मूर्ति 

इसकी सबसे ज्यादा खास बात ये है कि इसमें गणपति बप्पा की मूर्ति मिट्टी की ही दिख रही है। जैसे ही कोई गणपति के पैर स्पर्श करता है वे स्वयं ही खडे़ हो जाते हैं और आशीर्वाद देने लगते हैं। मौजूद लोग इस पर काफी खुश होते हैं और फिर अगला व्यक्ति आशीर्वाद लेने आता है। 

तकनीकी का कमाल 

इस सीन को तकनीकी का कमाल भी बताया जा रहा है। एक्सपर्टस का कहना है कि बप्पा के पैरों के पास कोई बटन होगा, जिसे दबाते ही मूर्ति खड़ी हो जाती है और आशीर्वाद देने लगती है। वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।  
 

Created On :   27 Aug 2017 9:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story