विज्ञान की नई खोज, ऑफिस के अलावा खेतों में भी काम करेंगे रोबोट

विज्ञान की नई खोज, ऑफिस के अलावा खेतों में भी काम करेंगे रोबोट

डिजिटल डेस्क। आज के जमाने की मॉर्डन टेक्नोलॉजी के क्या कहने, जहां पहले रोबोट ऑफिसों, कारखानों में काम करते थे, वहीं अब खेतों में भी रोबोट ने काम करना शुरु कर दिया है। बात आश्चर्य की है, लेकिन बिल्कुल सही है। बता दें कि ब्रिटिश वैज्ञानिकों की देखरेख में रोबोट ने खेती किसानी करना शुरु भी कर दिया है। जिसमें इंसानों ने कुछ भी नहीं किया है। सभी काम जैसे बुवाई, कटाई, नमुने एकत्र करना आदि रोबोटिक मशीनों दूारा किया गया है। इसके जरिए दुनिया में तेजी से बढ़ रही आबादी के सामने पैदा हुए खाद्य संकट से निपटा जा सकता है। इस मानव रहित खेती के लिए शोधकर्ताओं ने कृषि के लिए उपलब्ध व्यावसायिक मशीनों और ड्रोन्स को सॉफ्टवेयर से नियंत्रित किया है। 

ब्रिटेन के एक एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी स्टार्टअप ने तीन रोबोट बनाए हैं, जो खेती का काम कर रहे हैं। कंपनी ने इन एआई बेस्ड रोबोट्स का नाम टॉम, डिक और हैरी रखा है। स्मॉल रोबोट कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि ये रोबोट्स बुवाई से लेकर फसल की कटाई तक का काम करते हैं। इनमें से एक ट्रैक्टर का काम करता है। दो रोबोट्स फसल की गुणवत्ता का ख्याल रखते हैं।

किसान रोबोट के फायदे 
1. अगर किसी फल के बाग की निगरानी किसान रोबोट करे तो वह फल तक गिन के बता देगा।
2. कीटनाशक का छिड़काव करेगा। 
3. पशुओं को फसल खराब करने से खदेड़ेगा।
4.आस्ट्रेलिया में किसान रोबोट मशीन से खेती कर रहे हैं और इसके परिणाम प्रेरणादायक हैं।

5. खेती में मजदूरी की लागत काफी हद तक घट गई है। लेडीबर्ड मशीन आस्ट्रेलिया में एक मशीन का नाम लेडीबर्ड है जो खेतों में बहुत धीमी गति से प्रवेश करती है और यह रेंग भी सकती है। कीटनाशक का छिड़काव इतने सधे तरीके से करती है कि जरा भी नुकसान नहीं होता। वह सीधे पत्ती के रोग वाले स्थान पर ही गिरता है। बाग की निगरानी फलों की खेती करने वाले किसान ऐसे रोबोट इस्तेमाल कर रहे हैं जिनमें सेंसर और लेजर लगे हैं। इससे वह खेत की 3डी फोटो खींच लेते हैं। किसान इस तस्वीर को वैज्ञानिकों को दिखाकर रोग का पता लगा लेते हैं। साथ ही बाग में उगे फल भी गिन लेते हैं। इससे किसानों को कम लागत में अच्छी पैदावार मिल रही है। पशुओं पर नियंत्रण कुछ जगहों पर मवेशी पालने वाले किसान भी रिमोट कंट्रोल वाले रोबोट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये रोबोट 20 से डेढ़ सौ मवेशियों के झुंड को आसानी से नियंत्रण रख सकते हैं। 

 

 

 

 

 

Created On :   13 April 2019 5:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story