पन्नालाल नामक एक प्रशिक्षित गधा डिजिटल इंडिया के इस दौर में इस समय कर्नाटक के कलबुर्गी में भविष्य बताने का काम कर रहा है। पन्नालाल नामक इसे गधे को देखने और भविष्य जानने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है। इस गधे के करीब दिनभर में सात शो होते हैं। लोग बाकायदा 20 रुपये की टिकट खरीदकर शो में अपना भविष्य जानने के लिए पहुंचते है। मालिक लोगों से सवाल पूछकर गधे से जवाब पूछता है। दिलचस्प है कि गधे के जवाबों से यहां आए तमाशबीन और भविष्य जानने की इच्छा रखने वाले लोग भी संतुष्ट नजर आते हैं।
- बंगाल में आज पीएम मोदी की 3 रैलियां, वर्धमान-कल्याणी और बारासात में करेंगे जनसभा
- बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी आज चार रैलियों को करेंगी संबोधित, नॉर्थ 24 परगना और नदिया में करेंगी जनसभा
- लॉकडाउन पर बोले ओवैसी- उम्मीद है मार्च 2020 वाली गलती इस बार नहीं होगी
- पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा आज, वर्धमान-कल्याणी और बारासात में रैलियों को करेंगे संबोधित
- वाराणसीः सुबह 6 से पहले और शाम 4 बजे के बाद नहीं जा सकेंगे घाट, कोरोना के कारण फैसला
महज 20 रुपए में गधा पन्नालाल बताएगा आपका भविष्य!
डिजिटल डेस्क, कनार्टक। अक्सर लोगों अपना भविष्य जानने के लिए किसी ज्योतिष, एस्ट्रोलॉजर या टैरो कार्ड के पास जाते हैं, लेकिन क्या आपने क्या कभी सुना है कि एक गधा आपकाे आपको भविष्य बता सकता है। जी हां ये पढ़कर आप चौंक गए होंगे। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर एक गधा कैसे भविष्यवाणी कर रहा हैं। कर्नाटक में एक गधा है, जो आजकल लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस गधे का नाम है पन्नालाल, जो लोगों का उनका भविष्य बता रहा है। लोग पन्नलाल से पूछते हैं कि क्या वो डॉक्टर या फिर इंजिनियर बनेंगे। क्या उनका बच्चा अच्छी पढ़ाई करेगा ऐसे तमाम तरह से सवाल इससे किए जाते हैं।



शो के दौरान दर्शक सर्कल बनाकर खड़े रहते हैं। इस सर्कल के बीच में पन्नालाल और उसका मालिक खलील अहमद रहते हैं। मालिक लोगों से सवाल पूछकर गधे से जवाब पूछता है। दिलचस्प है कि गधे के जवाबों से यहां आए तमाशबीन और भविष्य जानने की इच्छा रखने वाले लोग भी संतुष्ट नजर आते हैं। गधे का मालिक मोहम्मद इसे दैवीय कृपा की देन बताता है।

पन्नालाल शो काफी सालों से दर्शकों को अचंभित कर रहा है और मिली जानकारी के मुताबिक पन्नालाल का शो कलबुर्गी में वार्षिक मेलों के दौरान एक नियमित कार्यक्रम है। भविष्य बताने को लेकर जब लोग गधे के मालिक से पूछते हैं तो मालिक का जवाब होता है कि पन्नालाल (गधा) पर दैवीय कृपा है। कई लोग इसे उसके मालिक का धोखा बताते हैं। इस तरह से गधे की भविष्य दिखाती है कि देश के कुछ गांवों के लोगों में आज भी अंधविश्वास बरकरार है। हैरत की बात ये है कि गधे से अपना भविष्य जानने में सैकड़ों लोग इच्छुक नजर आते हैं।