दुनिया में वो देश जहां महीनों-महीनों नहीं होती है रात

दुनिया में वो देश जहां महीनों-महीनों नहीं होती है रात

डिजिटल डेस्क । सुबह सूरज निकलना और रात में चांद का नजर आना ये प्रकृति के नियम हैं। इसलिए सुबह होने और रात ढलने से कोई नहीं रोक सकता। हम सभी कभी न कभी यह जरूर सोचते हैं कि अगर सूरज न अस्त हो तो कितना अच्छा होगा। मगर सूरज के आगे किसकी चलती है। वो हर दिन उगता और हर दिन डूबता है, लेकिन कई ऐसी जगहें हैं जहां प्रकृति ने खुद अपना ये नियम बदला है। दुनिया में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां सूरज अस्त नहीं होता और वहां कभी रात नहीं होती। जानिए ऐसी ही जगहों के बारे में।

 

Created On :   4 Oct 2018 1:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story