ये हैं देश और दुनिया के सबसे खरनाक रनवे, लैंडिंग के वक्त पायलट के छूट जाते हैं पसीने

ये हैं देश और दुनिया के सबसे खरनाक रनवे, लैंडिंग के वक्त पायलट के छूट जाते हैं पसीने

डिजिटल डेस्क । हाल में भारत सरकार ने सिक्किम राज्य को पहले एयरपोर्ट की सौगात दी। ये एयरपोर्ट 201 एकड़ से ज्यादा जमीन में फैला है। इस एयरपोर्ट की खास बात है कि ये समुद्र तल से 4,500 फुट की ऊंचाई पर बसे पाकयोंग गांव के करीब दो किलोमीटर ऊपर एक पहाड़ी की चोटी पर बनाया गया है। सिक्किम पर्यटकों के बीच एक बेहद लोकप्रिय जगह है। यहां से फ्लाइट टेकऑफ और लैंडिग के वक्त जो नजारें यात्रियों को देखने मिलेंगे वो किसी ट्रीट से कम नहीं होंगे, लेकिन पहाड़ों के बीच से उड़ता प्लेन लोगों की सांसे रोकने के लिए काफी हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ खतरनाक रनवेज के बारे में बताएंगे जो यात्रियों के साथ-साथ पायलेट्स की भी सांसे रोक देते हैं। इन रनवेज के आस-पास केवल नीले महासागर की धाराएं हैं या फिर केवल पहाड़ों की वादियां। यानी अगर आप नीचे देखें तो आपके पसीने छूट सकते हैं।

 

Created On :   3 Oct 2018 7:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story