- Dainik Bhaskar Hindi
- Ajab Gajab
- Ajab-Gajab: You will also be stunned to see the fish driving the car
अजब- गजब: कार चलाती मछली को देख आप भी रह जाएंगे दंग, वैज्ञानिकों का है ये कमाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाड़ी चलाते हुए बंदर का करतब या छोटी सी साइकिल पर तोता और अन्य जीवों के वीडियो तो आपने खूब देखे होंंगे। वहीं अब वैज्ञानिकों का अनौखा प्रयोग सामने आया है, जिसके बारे में जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, पानी में उछाल मारने वाली मछली को वैज्ञानिकों ने कार चलाने की ट्रेनिंग दी है और अब यह मछली कार चलाती है। इजराइल के वैज्ञानिकों ने इस कारनामे को सच कर दिखाया है। इसके लिए नई तकनीक का प्रयोग किया गया जिसमें एक छोटी मछली से कार चलवाई गई।
मछली जिस दिशा में देखती कार उसी दिशा में मुड़ जाती है। इस तकनीक का मुख्य उद्देश्य जानवरों के दिशा निर्धारण और अपने लक्ष्य को पहचानने की क्षमता पता लगाना है। आइए जानते हैं इस मछली और तकनीक के बारे में...
साथी मोर के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ मोर, वीडियो देखकर भावुक हुए लोग
जानिए क्या है वैज्ञानिकों की नई तकनीक
इजरायल में बेन गुरियॉन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक 'फिस ऑपरेटेड व्हीकल' लांच की है। यह एक रोबोटिक कार है जिसके ऊपर पानी का एक टैंक रखा गया है। इस टैंक में एक गोल्ड मछली को रखा गया है। मछली के मुंह के सामने लाईडार यंत्र को रखा जिससे मछली की दिशा को पहचाना जा सके और मछली अपने निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचती है या नहीं का पता लगा सके।
पहले गोल्ड मछली से दूर कमरे में खाने की चीज रख देते है जब मछली भोजन पाने के लिए चारों ओर देखती है। कमरे के चक्कर लगाती है। कुछ समय इधर-उधर भटकती है। उसके बाद वह दिशा तय कर भोजन तक पहुंच जाती है। यह सब क्रिया मछली के मुंह के सामने लगा यंत्र मछली किस दिशा में देख रही है उसका निर्देश कंप्यूटर को भेजता है जिससे रोबोटिक कार उसी दिशा में मुड़ती है। लाईडर यंत्र के नीचे एक कैमरा लगा हुआ है जिसका काम मछली की प्रतिक्रिया को रिकॉर्ड करना है।
Hey @TheEllenShow, we wanted to say that BGU can help Dory. Our interdisciplinary researchers' team (@OhadBenShahar, @ronen_segev) discovered that a goldfish's navigational ability supersedes its watery environs, even if they were interrupted in the middle. See it in the video. pic.twitter.com/knEPrEWeov
— Ben-Gurion University of the Negev (@bengurionu) January 5, 2022
क्या मछली जमीन पर कार चला सकती है ?
इजरायल में बेन गुरियॉन यूनिवर्सिटी के संचार डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ साइंसेस, मतन बयोमेडिकल इंजिनियरिंग, ओहाद कंप्यूटर साइंस, रोनेन सेंटर फॉर न्यूरोसाइंस के वैज्ञानिक सचार जिवोन, रोनेन सेजेव, मतन समीना, ओहाद बेन शहर और उनकी टीम ने मछलियों के व्यवहार पर एक स्टडी की जिसे 'व्यवहार मस्तिष्क अनुसंधान' जर्नल में प्रकाशित किया है।
इसमें बताया गया है कि अगर 'फिस ऑपरेटेड व्हीकल' तकनीक का उपयोग किया जाए तो मछली सूखी जमीन पर भी कार चला सकती है। स्टडी की मदद से अन्य जीवों के नेवीगेशन सिस्टम का भी पता लगा सकते हैं। लेकिन इसका खुलासा अभी तक वैज्ञानिकों ने नहीं किया है कि वह अगला प्रयोग किस जीव पर करेंगे।
हैरान कर देने वाली जगह, यहां होती है सिर्फ 40 मिनट की रात
आपको बता दें कि वैज्ञानिकों ने रोबोटिक कार का प्रयोग कमरे के अलावा सड़क पर भी किया। दो-चार बार कार सड़क के फुटपाथ से टकराई। फिर मछली कार को सही दिशा में लेकर अपने भोजन तक पहुंच गई। ओहाद बेन ने बताया कि यदि जानवरों को सही ट्रेनिंग दी जाएं तो उनसे हम काम करवा सकते हैं। इसके लिए जरुरी नहीं कि मछली ताल तलैया के पानी में रहे। उसे हम बाहर भी ला सकते हैं उसको जिंदा रखने के लिए हम किसी बड़े पात्र में पानी ले सकते हैं उसमें हम मछली को रख सकते हैं।
वह किसी भी परिस्थिति में अपनी दिशा तय कर सकती है। वैज्ञानिकों ने इस बात का भी अध्ययन किया है कि कैसे एक प्रजाति का जीव दूसरे प्रजाति के जीव से आकर्षित होता है। जीव किस तरह के पर्यावरण में रहते हैं। वातावरण और प्रदूषण कैसे जीवों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचने में मदद करता है।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1345 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16000 के पार बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (17 मई 2022, मंगलवार) जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,344.63 अंक यानी कि 2.54 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 54,318.47 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 417 अंक यानी कि 2.63 फीसदी की तेजी के साथ 16,259.30 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं बैंक निफ्टी 794.30 अंको की बढ़त के साथ 34301.90 पर बंद हुआ। क्षेत्र विशेष के सारे सूचकांकों में तेजी रही। मेटल सूचकांक में 6 % तथा ऑटो, बैंक, आयल एंड गैस, आईटी, कैपिटल गुड्स एंड एफएमसीजी सूचकांक में 2-3 % की वृद्धि हुई। निफ्टी के शेयरों में हिंडाल्को, टाटा स्टील, कोल इंडिया, जेएसडब्लू स्टील एवं ओएनजीसी में सबसे अधिक तेजी रही।
दैनिक चार्ट पर डोजी बनने के बाद बुलिश मारबोजु कैंडल बना है जो आनेवाले सत्रों के लिये ट्रेंड रिवर्सल का संकेत दे रहा है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने होरिजेंटल लाइन पर ब्रेकआउट दिया है जो नीचे के स्तरों से खरीदारी दर्शाता है। निफ्टी 21 एवं 50 दिनों के एचएमए के ऊपर टिक पाया है, वो भी मार्केट के ऊपर जाने का ही संकेत दे रहा है।
मोमेन्टम संकेतक आरएसआई तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्स हुए हैं जो निफ्टी में भी रिवर्सल का संकेत है। निफ्टी का सपोर्ट 15800 पर है एवं 16400 एक तात्कालिक अवरोध हो सकता है।इस स्तर को पार करने के पश्चात नई खरीदारी आ सकती है। बैंक निफ्टी में सपोर्ट 33800 तथा अवरोध 35500 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 262 अंक की बढ़त के साथ 53,236 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 87 अंक की तेजी के साथ 15,929 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।