न्यूड माॅडल्स पर बाॅडी पेंटिंग, ये है दुनिया की अनोखी आर्टिस्ट

Amazing art, Body Paint Artist Trina Marie in New York city USA
न्यूड माॅडल्स पर बाॅडी पेंटिंग, ये है दुनिया की अनोखी आर्टिस्ट
न्यूड माॅडल्स पर बाॅडी पेंटिंग, ये है दुनिया की अनोखी आर्टिस्ट

डिजिटल डेस्क, न्यूयाॅर्क। किसी ने सच ही कहा है आर्ट और आर्टिस्ट की कोई सीमा नही होती। ये साबित कर दिखाया है न्यूयाॅर्क की ट्रीना मैरी ने। न्यूड माॅडल्स पर बाॅडी पेंटिंग का जो खूबसूरत नजारा इन्होंने पेश किया है। उससे दुनिया हैरान है। इनकी पेंटिंग पर लोगों की नजरें बस टिकी की टिकी रह जाती हैं...

सिर्फ कुछ घंटे 

ट्रीना मैरी अपने इस हुनर में इस कदर माहिर हैं कि उन्हें से कलर्स और सब्जेक्ट के बारे में सोचने से उसे माॅडल में उतारने तक कुछ घंटों का वक्त ही काफी है। इनकी खासियत है कि एक बार काम शुरू करने के बाद उसे पूरा करके ही दम लेती हैं। बाॅडी पेंटिंग पर अपनी कला को दिखाना उन्हें बखूबी आता है। 

पूरी दुनिया में फेमस 

उन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए फ्रांस के नोरमेंडी से लेकर इस्तानबुल और न्यूयॉर्क जैसी जगहों का दौरा किया है और न्यूड मॉडल्स पर बाॅडी पेंट कर ऐसे लाजवाब नजारे दुनिया को दिखाए हैं, जो लोगों की कल्पनाओं में ही समाए रहते हैं। 

ट्रीना अब लगभग पूरी दुनिया में अपने इस अनोखे आर्ट के लिए फेमस हो चुकी हैं। अनेक बड़े-बड़े आर्टिस्ट भी इनके काम की तारीफ कर चुके हैं। 

खबर से संबधित वीडियाे देखने के लिए यहां क्लिक करेंः 

न्यूड माॅडल्स की बाॅडी पर कैसे पेंटिंग करती हैं "ट्रीना मैरी", VIDEO में देखें...

Created On :   21 Sept 2017 10:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story