हैरतअंगेज हैंगिंग योग, किंग्याओ माउंटेन पर युवतियां

amazing hanging yoga by the girls on the king yao mountain china
हैरतअंगेज हैंगिंग योग, किंग्याओ माउंटेन पर युवतियां
हैरतअंगेज हैंगिंग योग, किंग्याओ माउंटेन पर युवतियां

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। योग करते हुए अब तक आपने अनेक लोगों को देखा होगा। योग की मुद्राएं आश्चर्यजनक होती हैं। ये शरीर को तो स्वस्थ्य रखती ही हैं साथ ही ऐसे हैरतअंगेज नजारे भी दिखा देती हैं, जिनके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। ऐसा ही एक कारनामा कर दिखाया है कि चीन की युवतियों ने वह भी एक माउंटेन पर। 

एक रस्सी के सहारे 

दरअसल, चीन की युवतियों ने एक ग्रुप में इकट्ठा होकर योग किया है। वह भी किंग्याओ माउंटेन पर एक रस्सी के सहारे। इनकी हैंगिंग पोजिशन आश्चर्यजक थी। योग में उनकी मेहनत और तरकीब स्पष्ट दिख रही थी। इस तस्वीर के जारी होने के बाद उन्हें इसके लिए काफी सराहना मिली। वहीं इनके हौसले की तारीफ करने वालों की भी कमी नहीं रही। 

काफी तैयारी

यहां आपको बता दें कि चीन में योग, कुंगफू सहित विभिन्न शारीरिक अभ्यासों के लिए अलग से स्कूल हैं। साथ ही यहां हर कोई खुद को फिट रखने के लिए इस तरह के अभ्यास करता है। कुंगफू तो जैसे इनकी नस-नस में है। हैंगिग योग के लिए भी सभी युवतियों ने काफी तैयारी की थी। 

हैरतअंगेज योग 

यहां ये बात भी जानने योग्य है कि किंग्याओ माउंटेन की हाइट इतनी अधिक है कि थोड़ी सी भी चूक जान ले सकती है। ऐसे में ये योग हैरतजंगेज कहा जा रहा है। 
 

Created On :   29 Sept 2017 8:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story