जीरो फिगर के चक्कर में मरते बची ये ट्रांसजेंडर माॅडल
डिजिटल डेस्क, कैलिफ़ोर्निया। माॅडल्स को आपने जीरो फिगर के साथ तो देखा ही होगा। अपने फिगर को लेकर माॅडल्स हमेशा कुछ न कुछ करती रहती हैं, ताकि ये हमेशा फिट दिखाई दें। लेकिन कई बार इनका ये चौकन्ना रहना इन्हीं के लिए ही दुश्मन बन जाता है, और इनकी जान पर आ बनती है।
6 फुट 8 इंच लंबी
36 वर्षीय ईव 6 फुट 8 इंच लंबी हैं। आपने उनको अमेरिकन हॉरर स्टोरी "फ्रीक शो" में भी देखा होगा। ये काफी मशहूर माॅडल हैं। एक ओर इनकी हाइट आकर्षित करती है तो दूसरी ओर इनका फिगर। जी हां हम बात कर रहे हैं एरिका एरविन उर्फ ऐमजन ईव की, जो कि दुनिया की सबसे लंबी ट्रांसजेंडर मॉडल्स में से एक हैं।
मिल गया सबक
ईव की लाइफ में एक टफ स्टेज तब आई थी, जब फिटनेस कॉन्शस ईव साइज जीरो के चक्कर में मरते-मरते बची थीं, लेकिन इस घटना से उन्हें सबक मिला और आज एरिका पर्सनल ट्रेनर हैं और बॉडी इमेज संवारने में दूसरों की मदद करती हैं। यह काफी मशहूर हैं, ये अमेरिका के शहर में पैदा हुयी थीं। इनकी उम्र करीब 38 साल के आसपास बताई गई है।
Created On :   23 Aug 2017 11:55 AM IST