OMG!!! ‘एंग्री बर्ड’ से भी ज्यादा गुस्सैल है ये बच्चा, देखें Video
डिजिटल डेस्क, भोपाल। एंग्री बर्ड को तो कौन नहीं जानता। ये उस गुस्सैल पंछी का नाम है जो अपने गुस्से के लिए जाना जाता है। एंग्री बर्ड नाम से पहले एक गेम और बाद में उसके ऊपर एनिमेटिड कार्टून मूवी भी बनाई गई, जो सभी को काफी पसंद आई । ठीक उसी की तरह हर समय गुस्से में रहने वाला ये बच्चा बचपन में ही अपने गुस्से के लिए काफी वायरल हो चुका है और सभी उसको एंग्री बर्ड नाम दे चुके हैं।
गोल-मटोल बच्चे को देखकर सब उसके ऊपर पहले से कायल हैं लेकिन उसकी क्यूटनेस से ज्यादा फेमस इस बच्चे का गुस्सा है। इसके गुस्से के कारण आज सभी लोग इस बच्चे को जानते हैं। सबसे पहले इसका ये वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वो चाइनीज भाषा में गुस्सा करता दिख रहा है, और अगर उसका हिन्दी अर्थ देखें तो वो अपने पिता से गुस्सा है और रोते-रोते कह रहा है ‘कि मैं उनकी (पिता) पिटाई से नहीं डरता, मैं उन्हें उठा कर फेंक दूंगा ‘
इस वीडियो को लोगों द्वारा खूब देखा गया, इसके बाद उसके कई सारे और वीडियो भी सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर देखें
इस बच्चे को वहां जहां भी देखा जाता तो लोग उससे बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन बच्चा उन्हे लताड़ देता है। ठीक ऐसा ही उसने इस वीडियो में भी किया। और लोगों द्वारा आइस्क्रीम के पैसे दिए जाने पर उन पर ही भड़क उठा।
इस वीडियो में ये बच्चा पुलिस से लड़ाई कर रहा है और उन्ही पर रोब झाड़ रहा है।
Created On :   23 Sept 2017 1:19 PM IST