दुनिया में सबसे लंबे हैं इस महिला के बाल, जानिए कैसे रखती हैं ख्याल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के फ्लोरिडा निवासी आशा मंडेला दुनियाभर में मशहूर हैं। इन्हें कौन नहीं जानता, हर ओर इनकी चर्चाएं हैं। हों भी क्यों न, आखिर इनके बाल विश्व में सबसे लंबे हैं। इनके बालों की लंबाई है 55 फीट है। इनका वजन 22 पाैंड है। बालों की सुरक्षा और उन्हें तरोताजा बनाए रखने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ती है। बालों को धोने के लिए छह बोतल शैंपू एक बार में लग जाती हैं। जब बालों को धोया जाता है तो सुखाने में दो दिन लगता है।
बालों से मालामाल
बालों ने आशा की दुनिया बदल डाली है। अब ये इनके जरिए खूब कमाई कर रही हैं। इनकी एक महीने की कमाई करीब 93 हजार डॉलर है। कमाई का जरिया भी बाल ही है क्योंकि वो हेयर प्रोडक्टस और एसेसरीज के विज्ञापन करती हैं जिससे वो लाखों डालर एक साल में कमा रही हैं। इनके किए गए विज्ञापनों के प्रोडक्ट्स की अच्छी-खासी डिमांड भी होती है।
बाल काटना ही उपाय
बताया जाता है कि अपने इस शौक की वजह से उन्होंने करीब 25 साल से कंघी नहीं की। ये सब आशा के लिए इतना आसान नहीं। मानों बालों में उनकी जान बसती है। बालों के वजन से उन्हें पीठ और गर्दन में दर्द रहता है। डॉक्टर कहते हैं कि बालों को काटना ही एक उपाय है लेकिन आशा इसके लिए तैयार नहीं।
नहीं हो रही थी शादी
भारी-भरकम और इतने बड़े-बड़े बालों की वजह से उनसे पहले कोई शादी को तैयार नहीं होता था लेकिन एक हेयर ड्रेसर इमानुएल ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा और आशा ने उसे सहर्ष स्वीकार भी कर लिया। पति के साथ तो वे खुश हैं, लेकिन बैक पेन उन्हें अक्सर बना ही रहता है।
Created On :   5 Sept 2017 12:55 PM IST