लाइव पेंट की न्यूड बाॅडी, देखें ऑस्ट्रेलियन आर्टिस्ट का इनक्रेडिबल आर्ट VIDEO

Australian artist Emma Hack paints nude bodies live in London
लाइव पेंट की न्यूड बाॅडी, देखें ऑस्ट्रेलियन आर्टिस्ट का इनक्रेडिबल आर्ट VIDEO
लाइव पेंट की न्यूड बाॅडी, देखें ऑस्ट्रेलियन आर्टिस्ट का इनक्रेडिबल आर्ट VIDEO

डिजिटल डेस्क, कैनबेरा। इनक्रेडिबल आर्ट, इस आर्टिस्ट के बारे में सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे। एमा हैक (Emma Hack) बाॅडी पेंटिंग करती हैं। वाॅल और बाॅडी की पेंटिंग की एक साथ मैच करने का जो हुनर इनके पास है शायद ही कोई हो, जो इनकी तारीफ करने से खुद को रोक सके। एमा का बाॅडी पेंटिंग का वीडियो 500 मिलियन से ज्यादा हिट्स बटोर चुका है। बाॅडी पेंटिंग आप समझ ही गए होंगे, ये आर्टिस्ट माॅडल्स की न्यूड बाॅडी पर पेंटिंग करती है। पेंटिंग के बाद बाॅडी किसी वाॅलपेपर की तरह नजर आती है। 

 

500 मिलियन हिट्स 

ओकेशनली एमा लाइव बर्ड्स आदि के स्पेशली पीसेस बनाती हैं। इनकी लास्ट एग्जीबिशन पर एमा ने न्यूड बाॅडी की स्किन पर लाइव पेंटिंग की। इस वीडियो को काफी पसंद भी किया गया और ये 500 मिलियन हिट्स के पार पहुंच गया। ये ऑस्ट्रेलियाई आर्टिस्ट अपने काम को न्यू लेवल पर ले जाने के लिए एक्साइटेड हैं। यूके (यूनाइटेड किंगडम) Rebecca Hossack Gallery लंदन में पहली बार माॅडल पर लाइव पेंटिंग प्राेग्राम इनके लिए खास रहा। यहां ब्यूटीफुल म्यूरल्स इनका लेटिस्ट कलेक्शन भी देखने मिला था। 41 वर्षीय आर्टिस्ट 15 घंटे तक स्किन पर पेंटिंग बैकग्राउंड सजाते हुए बिता चुकी हैं। 

 

लाइव पेंट की न्यूड बाॅडी, देखें ऑस्ट्रेलियन आर्टिस्ट का इनक्रेडिबल आर्ट VIDEO


नहीं होतीं नर्वस 

एमा के अनुसार ये आॅडियंस के सामने लाइव पेंटिंग करते हुए कभी नर्वस नहीं होती, लेकिन अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए चिंतित जरूर होती हैं। कई बार ये पेंटिंग बनाते हुए देखने वालों से बातचीत भी करती जाती हैं। नया प्रोजेक्ट हर बार न्यू पीस के साथ ही प्रेजेंट करने की कोशिश करती हैं। कोई भी पीस बनाने से पहले ये कई चीजें सोचती हैं, जिसके बाद डिजाइन और न्यू आइडिया इनके दिमाग में आती है। लंदन एग्जीबीशन के बाद इनके काम काे इतनी सराहना मिली कि अब रेग्युलर ही अपने काम को इसी तरह आगे बढ़ाने का प्रोग्राम बनाया है।

 

लाइव पेंट की न्यूड बाॅडी, देखें ऑस्ट्रेलियन आर्टिस्ट का इनक्रेडिबल आर्ट VIDEO

Created On :   31 Oct 2017 11:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story