अपनी शादी में दुल्हन ने किया Sexy डांस, दूल्हा भी हो गया हैरान...देखें video
डिजिटल डेस्क, भोपाल। दुल्हन का नाम ज़ुबान पर आते ही ऐसी लड़की का ख्याल का आता है जो लाल जोड़े में सजी एक कोने में छुपकर-शरमाकर गर्दन झुकाए बैठी हो। लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इन सब मिथ्यों को तोड़कर दुल्हन को एक अलग ही अंदाज में सबके सामने ला रहा है।
दुल्हन के सेक्सी डांस को देखकर बारातियों के उड़े होश
किसी ने कभी नहीं सोचा होगा कि कोई लड़की दुल्हन के जोड़े में सजकर इतना हॉट एंड सेक्सी डांस करेगी, लेकिन इस लड़की ने न सिर्फ इस धारणा को तोड़ा बल्कि अपने डांस से सबको अपना दीवाना बना दिया। इस वीडियो में ये लड़की बॉलीवुड सॉन्ग तेरे इश्क में नाचेंगे पर बेफिक्र होकर ठुमके लगा रही है।
दूल्हा खड़ा होकर देखता ही रह गया
वीडियो में दुल्हन के साथ एक और महिला भी नाचती नजर आ रही है और साथ ही दूल्हा भी खड़ा है जो दुल्हन के इस डांस को देखकर हैरान है।
ये भी पढ़ें- VIDEO : शादी समारोह में बच्ची ने किया ऐसा डांस, देखते ही रह जाएंगे आप
वीडियो हुआ वायरल
वैसे डांस का कल्चर आजकल शुरु हो चुका है लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए स्पेशल कॉरियोग्राफर से डांस सीख कर अपनी शादी के दिन परफॉर्म करते हैं। लेकिन इस दुल्हन ने तो आजादी और आधुनिकता का पैमाना ही बदल दिया। आजाद ख्यालों की दुल्हन का ये वीडियो आजकल जमकर शेयर किया जा रहा है फिर चाहे वो कोई भी सोशल प्लेटफॉर्म क्यों न हो, ये वीडियो यूट्यूब पर अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Created On :   28 Sept 2017 10:01 AM IST