माॅर्डन लाइफ स्टाइल के साथ यहां न्यूड रहते हैं लोग
डिजिटल डेस्क, लंदन। दुनिया अजब-गजब चीजों से भरी पड़ी है। आज के दौर में जब फैशन को सबसे ज्यादा इंपोर्टेंस दी जाती है। इस गांव में लोग न्यूड रहते हैं। किसी भी तरह के फैशन और नए डिजायन के कपड़े इनके लिए किसी काम के नहीं, क्योंकि यहां हर वर्ग के लोग न्यूड ही रहती हैं। फिर चाहे वह बच्चा हो बड़ा, बुजुर्ग या फिर कोई महिला। हैरानी की बात ये है कि ये लोग मॉडर्न लाइफ.स्टाइल जीते हैं कपड़े नहीं पहनते और ये आदिवासी भी नही हैं। जहां आमतौर पर इस तरह के नजारे देखने मिल जाते हैं।
ब्रिकेटवुड में एक छोटा-सा गांव
दरअसल, ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर के ब्रिकेटवुड में एक छोटा-सा गांव है। यहां हर घर में लोग एक साथ रहते हैं, लेकिन बगैर कपड़ों के पूरी तरह निर्वस्त्र। ताज्जुब है कि ब्रिटेन जैसे विकसित देश में भी कोई ऐसा गांव है जहां लोग आज भी न्यूड हैं।
प्रकृति के नजदीक ही जीवन
इनके न्यूड रहने के पीछे एक खास वजह बताई जाती है। कहा जाता है कि इस गांव को 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन ने खोजा था, तब यहां के लोगों से फैसला किया कि वे एकदम प्रकृति के नजदीक ही जीवन जिएंगे। जिसके बाद इन्होंने न्यूड ही रहने का फैसला किया, ताकि प्राकृतिक रूप से जीवन जी सकें।
85 साल से न्यूड ही रहते हैं
बताया जाता है कि ये लोग करीब 85 साल से न्यूड ही रहते हैं। माॅर्डन तरीकों को अपनाते हैं लेकिन माॅर्डन कपड़ों को नहीं। यहां हर घर में न्यूड लोग आसानी से मिल जाएंगे। इतने सालों बाद अब इनका रहन-सहन और जीवन यापन का तरीका ऐसा हो चुका है कि इस तरह रहने के अब ये लोग आदि हो चुके हैं। इन्हें अपने इस तरह से रहने पर कोई तकलीफ नही है।
Created On :   28 Oct 2017 1:29 PM IST