shocking- सालों पहले गुम डायमंड रिंग मिली ऐसी जगह, जहां कभी सोचा ना था
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। जब हमारी सबसे महंगी और प्यारी चीज खो जाती है तो बहुत दुख होता है। पर अगर वो ही खोई हुई चीज अचानक से मिल जाए और वो भी एक ऐसी जगह जहां आपने कभी सोचा ना हो तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। ऐसा ही कुछ कनाडा की रहने वाली मैरी के साथ भी हुआ है। उसकी खुशी का तब ठिकाना नहीं रहा जब उसकी सालों पहले खोई हुई डायमंड रिंग उसके सब्जी के गार्डन में लगी गाजर के साथ बाहर निकली।
2004 में मैरी की रिंग एक शादी फंक्शन के दौरान उनके ही फार्म में खो गई थी। मैरी के बेटे के अलवा ये बात किसी को नहीं पता था कि उनकी रिंग खो गई है। सोमवार को मैरी की बहू जब अपने सब्जी के बगीचे से गाजर निकाल रही थीं तो उन्हें बगीचे में गाजर के साथ एक रिंग फंसी मिली। जमीन के नीचे दबे रिंग के बीच से गाजर निकल बढ़ गया था, जिसकी वजह से गाजर के साथ-साथ अंगूठी भी जमीन के नीचे से बाहर आई।
दरअसल डर की वजह से मैरी ने ये बात अपने पति को नहीं बताई थी। मैरी ने एक सस्ती सी रिंग बनवा ली थी जिससे किसी को ये ना पता चले कि वो रिंग खो गई है।
उनकी बहू डेले जो कि अब उसी फार्म में रहती हैं जहां मैरी रहा करती थीं, सब्जी के बगीचे से कुछ सब्जियां निकालने गईं लेकिन तभी एक बड़े से गाजर के बीच उन्हें कुछ फंसा हुआ दिखा। डेले ने उसे धोया तो पता चला कि ये एक डायमंड रिंग है। तभी उसने अपने पति को बताया। मैरी का बेटा रिंग देखते ही समझ गया कि यह रिंग किसका है। उसने तभी मां को फोन लगाया और इस बारे में बताया। मैरी ग्राम्स का कहना हैं कि उन्हें ये बात अपने पति से नहीं छिपानी चाहिए थी जिनकी मौत 5 साल पहले हो चुकी है।
अपने पति के बारे में वो कहती हैं, कि वो बहुत ही मजाकिया इंसान थे, अगर वो होते तो उन्हे ये सब बहुत ही फनी लगती।
Created On :   17 Aug 2017 12:39 PM IST