नरभक्षी कपल, 30 लोगों को मारकर खाया, इंसानी मीट का बनाया अचार

Cannibal couple admit to eating up to 30 people in Russia
नरभक्षी कपल, 30 लोगों को मारकर खाया, इंसानी मीट का बनाया अचार
नरभक्षी कपल, 30 लोगों को मारकर खाया, इंसानी मीट का बनाया अचार

डिजिटल डेस्क, मास्को। आपने फिल्मों और कहानियों में नरभक्षी इंसानों के बारे में सुना होगा। ये इंसान होने के बावजूद इंसानों को मारकर खा लेते थे। अब इसी तरह के एक कपल की पहचान हुई है जो इंसानों को मारकर खा लेता था। रूस के इस नरभक्षी कपल को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। साथ ही कपल के घर से 8 बॉडी पार्ट्स भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार कपल ने कबूल किया है कि उन्होंने 18 सालों में 30 लोगों को मारकर खाया है। इस काम को करने में दिमित्री बाकेशेव नाम का व्यक्ति जिसकी उम्र 35 साल है और 42 वर्षीय उसकी पत्नी नतालिया शामिल थी।

यह भी पढ़ें : हिल जायेंगे आप, जवां दिखने खून से ऐसे नहाती है ये एक्ट्रेस

बना रखा था तहखाना

यह नरभक्षी कपल शिकार को मारकर उसे तहखाने में रखता था और फिर उसके बॉडी पार्ट्स को अलग-अलग कर देता था। यही नहीं, इन बॉडी पार्ट्स के साथ ये कपल सेल्फी तक लेते थे। कपल इंसानी मांस और बॉडी पार्ट्स को फ्रीजर में सहेज कर भी रखा करते थे।

यह भी पढ़ें : इस लेडी ने 5 हजार जहरीले बिच्छुओं के साथ गुजारे 33 दिन


इंसानी मीट से बनाते थे अचार
यह कपल इतना खतरनाक है कि इसके द्वारा इंसानी मीट तो खाया जा ही रहा था साथ ही ये लोग बचे हुए मांस को सहेजकर रखते थे और इसका अचार बनाकर खाते थे।

ड्रग्स देकर करते थे शिकार

पुलिस के मुताबिक नतालिया पेशे से नर्स है इसलिए इस कपल को अपना शिकार ढूंढने में ज्यादा परेशानी नही होती थी। ये शिकार को ड्रग्स दे देते थे जिसके बाद व्यक्ति को नशा चढ़ जाता था। नशा चढ़ते ही वे शिकार ही हत्या कर देते थे।


अजब गजब ख़बरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
 

पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

दरअसल, क्रासनोदर शहर के एक व्यक्ति को एक मोबाइल मिला था। इस मोबाइल में मरे हुए लोगों और उनके बॉडी पार्ट्स के साथ एक कपल की तस्वीर मौजूद थी। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने कपल से पूछताछ की, काफी मशक्कत के बाद इन्होंने कबूल किया। कपल के घर से पुलिस ने हत्या करने वाले धारदार हथियार भी बरामद किए हैं। बता दें कि इस कपल को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी है।

 

Created On :   26 Sept 2017 7:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story