बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दत्ता बन सकते है सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश
By - Bhaskar Hindi |27 Sept 2022 12:23 PM IST
लिए थे कई अहम निर्णय बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दत्ता बन सकते है सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की अनुशंसा की है। जस्टिस दत्ता 28 अप्रैल 2020 को बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णय पारित किए हैं, जिसमें बिस्तर पर पड़े लोगों के लिए घर में ही टीकाकरण, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्रारंभिक जांच का निर्देश देना और अवैध निर्माणों पर आधिकारिक घोषणा शामिल है। बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होने से पहले जस्टिस दत्ता ने 22 जून 2006 से कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रुप में कार्य किया।
Created On :   27 Sept 2022 5:53 PM IST
Next Story